ETV Bharat / state

President Visit Ranchi And Khunti: स्पेशल फोर्सेज संग एनएसजी ने संभाली कमान, झारखंड में पहली बार एंटी ड्रोन प्रणाली तैनात

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:53 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 8:21 PM IST

President Visit Ranchi NSG takes command for President Draupadi Murmu security anti-drone system deployed
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची और खूंटी दौरे को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के रांची और खूंटी दौरे (President Visit Ranchi And Khunti) को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं (President Draupadi Murmu security). राजधानी रांची से नक्सल प्रभावित खूंटी तक एनएसजी ने कमान संभाल ली है. झारखंड में पहली बार एंटी ड्रोन प्रणाली भी तैनात की गई है.

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय दौरे (President Visit Ranchi And Khunti ) पर 14 नवंबर को झारखंड आने वाली हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नक्सल प्रभावित खूंटी भी जाएंगी. खूंटी के उलीहातु में राष्ट्रपति का कार्यक्रम तय है. इसे देखते हुए झारखंड पुलिस में अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है (President Draupadi Murmu security). झारखंड में पहली बार खूंटी और रांची में एनएसजी के एंटी ड्रोन को भी तैनात किया जाएगा. रांची से खूंटी तक 4000 जवान सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बासुकीनाथ से की आसुरी शक्ति के नाश के लिए प्रार्थना, लगने लगी अटकल



एनएसजी के एंटी ड्रोन की तैनातीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का प्रमुख कार्यक्रम झारखंड स्थापना दिवस यानी 15 नवंबर को है. 15 नवंबर को ही नक्सल प्रभावित खूंटी जिले में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली तक राष्ट्रपति जाएंगी. ऐसे में झारखंड में पहली बार राष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए एनएसजी की एंटी ड्रोन सिस्टम को खूंटी के उलीहातु में इंस्टॉल किया गया है. एनएसजी की एंटी ड्रोन प्रणाली नक्सल प्रभावित राज्यों के अलावा जम्मू-कश्मीर में बेहद प्रभावी रही है.

देखें पूरी खबर

दरअसल, खूंटी के उलीहातु में जहां भगवान बिरसा मुंडा का जन्म हुआ था वह इलाका चारों तरफ घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है. इस इलाके में नक्सलियों की चहलकदमी हमेशा रही है. ऐसे में एक तरफ जहां राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एंटी ड्रोन सिस्टम को एक्टिव किया गया है. वहीं दूसरी तरफ नक्सलियों के खिलाफ इस इलाके में बड़ा अभियान भी चलाया जा रहा है.

स्पेशल फोर्सेज भी तैनातः झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस ने अपनी स्पेशल फोर्सेज जैसे एटीएस झारखंड जगुआर को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी दी है.

रांची से खूंटी तक सुरक्षा के इंतजाम कड़ेः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे के दौरान रांची से लेकर खूंटी तक कड़े सुरक्षा इंतजामों को झारखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा अमलीजामा पहनाया जा रहा है. झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से 4000 से ज्यादा अतिरिक्त फोर्स रांची और खूंटी जिले में पदस्थापित किया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

रांची रेंज के डीआईजी अनीश गुप्ता के नेतृत्व में 15 आईपीएस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. इनमें प्रियदर्शी आलोक, धनंजय सिंह, संजय रंजन सिंह, शैलेंद्र वर्णवाल, अजीत पीटर डुंगडुंग, तमिल वानन, निधि द्विवेदी, विनीत कुमार, अश्विनी सिन्हा समेत कई अन्य आईपीएस शामिल हैं. मुख्यालय के अनुसार राष्ट्रपति की सुरक्षा में दो डीआईजी सहित 15 आईपीएस, 24 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर और 250 सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है.

इनके रूट लाइन पर पुलिसकर्मियों की तैनाती, ट्रैफिक सहित सभी पहलुओं की तैयारी पूरी कर ली गई है. राष्ट्रपति के गुजरने वाली रूट पर हर ऊंची इमारत से भी पुलिस के जवान निगरानी करेंगे, जबकि राष्ट्रपति सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने भी अपना योगदान दे दिया है.

Last Updated :Nov 12, 2022, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.