ETV Bharat / state

राज्य में 15 दिसंबर से धान खरीद की तैयारी, इस वर्ष आठ लाख टन धान खरीदने का है लक्ष्य

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:31 PM IST

झारखंड में इस वर्ष 15 दिसंबर से धान खरीद की तैयारी (Preparation For Purchase of Paddy) है. इसके लिए कैबिनेट की बैठक बुलाकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रस्ताव लाया जायेगा.

Paddy
Paddy

रांची: राज्य सरकार इस वर्ष 15 दिसंबर से धान खरीद की शुरुआत करेगी. इसके लिए एक दिसंबर को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा प्रस्ताव लाया (Proposal will Brought For Purchase of Paddy) जायेगा. इस संबंध में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बताया कि विभागीय तैयारी के अनुसार सरकार ने इस बार भी किसानों से आठ लाख टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में कम बारिश से खेती प्रभावित, पिछले साल की तुलना में 37 लाख टन कम धान होने की संभावना

तीन लाख किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशनः धान बिक्री को लेकर करीब तीन लाख किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस वर्ष हर प्रखंड के लैंपस में करीब 600 धान क्रय केंद्र बनाने की तैयारी है. इन केंद्रों पर किसान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर धान बेच सकते हैं.

आठ लाख टन धान खरीदने का है लक्ष्यः इस वर्ष सुखाड़ की वजह से पैदावार कम होने के आसार (Paddy Yield Reduced Due to Drought) हैं. जिसपर विभाग मंथन कर रहा है. इसके बावजूद इस वर्ष राज्य सरकार ने आठ लाख टन धान खरीदने का लक्ष्य तय किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए सभी जिलों को लक्ष्य भी निर्धारित किया है.


आंकड़ों में जानें किस वर्ष कितना था लक्ष्य

वर्ष लक्ष्य
2018-1940 लाख क्विंटल
2018-1940 लाख क्विंटल
2019-2030 लाख क्विंटल
2020-2160 लाख 85 हजार क्वि
2021-228 लाख मीट्रिक टन
2022-238 लाख मीट्रिक टन


चावल मिल के साथ एग्रीमेंट किया जा रहा हैः इसके अलावे राज्यभर में लैंपस से धान का उठाव करने के लिए चावल मिल के साथ एग्रीमेंट किया जा रहा है. राज्य सरकार ने पिछले वर्ष साधारण धान का मूल्य 2050 और ग्रेड ए धान की कीमत 2070 रुपए निर्धारित की थी. इसके अलावे सरकार ने धान प्राप्त करने के वक्त ही 50 प्रतिशत भुगतान और इसके बाद शेष राशि तीन माह के अंदर भुगतान करने की व्यवस्था की थी. इसके लिए राज्य सरकार ने बैंकों से 1552 करोड़ ऋण लिया था. इस बार भी राज्य सरकार करीब एक हजार करोड़ ऋण लेकर पिछले वर्ष की तर्ज पर किसानों को राशि का भुगतान करने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.