ETV Bharat / state

वैक्सीन पर पॉलिटिक्सः भाजपा सांसद सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन को मारा ताना, सीएम ने भाजपा को बताया हताश

author img

By

Published : May 27, 2021, 5:57 PM IST

sushil modi taunts hemant soren
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन को मारा ताना

वैक्सीन पर पॉलिटिक्स (POLITICS ON VACCINE) में अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आमने-सामने आ गए हैं. बिहार से भाजपा सांसद सुशील मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक रिपोर्ट का हवाला देकर झारखंड में सबसे अधिक कोविड-19 वैक्सीन की बर्बादी का ताना मारा तो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे भाजपा का शिगूफा करार दिया.

रांचीः वैक्सीन पर पॉलिटिक्स (POLITICS ON VACCINE) देश में रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर कोविड-19 वैक्सीन पर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता और राज्यों में सरकार चला रहे दूसरे दलों के नेता आमने-सामने आ गए हैं. इस बार वैक्सीन पर सियासी बढ़त लेने के लिए बिहार से भाजपा सांसद सुशील मोदी और झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) के नेतृत्व में गठबंधन सरकार चला रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सियासी मोर्चेबंदी की है. सबसे पहले सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर अपने ट्विटर हैंडल से भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से पिछले दिनों जारी एक रिपोर्ट के हवाले से बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री ने ताना मारा. अपने ट्विटर हैंडल से बुधवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिस झारखंड के मुख्यमंत्री ने अमर्यादित टिप्पणी की थी, वहां वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा 37 फीसदी है, जो राष्ट्रीय औसत से बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा था कि यहां हर तीसरी वैक्सीन बर्बाद हो रही है. इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पलटवार किया है और भाजपा को हताश करार दिया है.

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन को मारा ताना
वैक्सीन पर सुशील मोदी के ट्वीट

ये भी पढ़ें-झारखंड में वैक्सीन की कोई कमी नहीं, सांसद संजय सेठ बोले,- केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही

सुशील मोदी ने क्या कहा था ट्विटर पर

बिहार से भाजपा सांसद सुशील मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था कि जिस झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अमर्यादित टिप्पणी की थी, वहां कोविड-19 वैक्सीन की बर्बादी सबसे ज्यादा 37.3 फीसद हो रही है, जो राष्ट्रीय औसत 6.3 फीसदी से कई गुना अधिक है. इसके बाद वैक्सीन की बर्बादी करने में छत्तीसगढ़ 30.2 फीसदी और मध्य प्रदेश 10.7 फीसदी का नाम आता है. भाजपा सांसद सुशील मोदी ने यह भी कहा था कि बिहार में टीकाकरण का बेहतर प्रबंधन हो रहा है, जबकि झारखंड में हर तीसरी वैक्सीन किसी के काम आने के बजाय बेकार हो रही है.

भाजपा सांसद सुशील मोदी ने हेमंत सोरेन को मारा ताना
वैक्सीन को लेकर सीएम के ट्वीट

क्या कहा सीएम हेमंत सोरेन ने

झारखंड के पड़ोसी राज्य बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री के झारखंड सरकार की आलोचना के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कोविड-19 वैक्सीन की पॉलिटिक्स में मैदान में उतर आए. सीएम हेमंत सोरेन ने इसके लिए केंद्र में सत्तारूढ़ दल भाजपा पर निशाना साधा. सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि अपनी हताशा में भाजपा रोजाना नए शिगूफे छोड़ती है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने कहा की हमने 37% वैक्सीन बर्बाद कर दी, यह आंकड़ा हास्यास्पद है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी तक झारखंड को मिली कुल 48, 63, 660 लाख वैक्सीन में से भारत सरकार के ही आंकड़ों के हिसाब से 40 लाख 12 हजार 269 वैक्सीन झारखंड के लोगों को लग चुकी है. यह डाटा Cowin app के डाटा से क्रॉस चेक किया का सकता है.

ये भी पढ़ें-ब्लैक, व्हाइट के बाद अब येलो फंगस का भी खतरा, रिपोर्ट में जानें अंतर और उपचार का तरीका

बदनाम करने का लगाया आरोप

सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पर झारखंड के लोगों को बदनाम करने का भी आरोप लगाया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कह दिया कि 37 % वैक्सीन बर्बाद, 48 लाख का 37 % यानी 18 लाख के लगभग बर्बाद हो गई. अगर इतना बर्बाद हुआ तो फिर कैसे हमने 40,12, 269 वैक्सीन लगा दी ? उन्होंने कहा कि असल में हमारे राज्य में वैक्सीन वेस्टेज अब तक प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से 4.65 % है जो राष्ट्रीय औसत (6.3%) से काफी कम है. हम अपनी वेस्टेज को 2 % से भी कम करने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.