ETV Bharat / state

बंधु तिर्की और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अमर्यादित बोल पर सियासत गर्म, बचाव में उतरी झामुमो-कांग्रेस

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 9:29 PM IST

Politics on statement of Bandhu Tirkey and Minister Mithilesh Thakur
Politics on statement of Bandhu Tirkey and Minister Mithilesh Thakur

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर (Minister Mithilesh Thakur) के अमर्यादित बयान ने झारखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है (Politics on statement of Bandhu Tirkey) . एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने दोनों नेताओं के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने भी यह माना है कि बंधु तिर्की के बयान गलत है.

रांची: कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की और मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अमर्यादित बयान ने झारखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने दोनों नेताओं के बयान पर नाराजगी व्यक्त की है. वहीं कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने भी यह माना है. कांग्रेस पार्टी ने भी इसे गंभीर बताते हुए बंधु तिर्की के बयान को गलत बताया है और पार्टी फोरम पर विचार करने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें- जरूरत होगा तो भाजपा कार्यकर्ताओं को पटक-पटक कर मारने का काम करो: बंधु तिर्की के बिगड़े बोल

हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बंधु तिर्की के बयान पर उठे विवाद का बचाव करते हुए कहा है कि एक जन नेता होने के नाते बंधु तिर्की ने जनता की भावना को व्यक्त किया है. बंधु तिर्की के मुंह से भले ही भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह शब्द निकले हैं जो एक जन नेता के मुंह से नहीं निकलने चाहिए थे. मगर उनके मुंह से निकला हुआ यह शब्द राज्य की जनता के शब्द हैं, जिसे उन्होंने व्यक्त किया है. इसलिए इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

नेताओं के बयान

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा एक तरफ अपने नेता और मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बचाव किया है. वहीं दूसरी तरफ बंधु तिर्की के बयान को न्यायोचित नहीं बताया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज पांडे ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के बयान को सही बताते हुए कहा है कि उन्होंने जो कहा है वह उचित है कि विकास में जो रोड़ा अटकायेगा उन्हें क्या बख्सा जायेगा. बंधु तिर्की का बयान भी जनता की भावना से जुड़ा हुआ बयान है. भले ही उन शब्दों को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है, मगर यह जनभावना के शब्द हैं. मनोज पांडे ने कहा कि भाजपा नेताओं के द्वारा हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकने कि बार-बार धमकी दी जा रही है, यह कहां तक उचित है. हेमंत सरकार क्या गाजर मूली है जिसे उखाड़ फेकेंगे. उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि जनादेश का अपमान करने की भूल ना करें, नहीं तो हालात और भी बिगड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें- '...टांग अड़ाओगे तो हम टांग तोड़कर रख देंगे', मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विपक्ष पर साधा निशाना

ये है विवाद का मुख्य वजह: दरअसल, सोमवार को सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस और राजद के द्वारा राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जा रहा था. इस दौरान धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बंधु तिर्की ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह आम धरना प्रदर्शन नहीं है. सभी लोग जाओ और भाजपा के काले कारनामों को उजागर करो अगर जरूरत पड़े तो पटक-पटक कर मारने का काम करो. उन्होंने यह भी कहा था कि लोग कहेंगे कि बंधु तिर्की ने अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है. इसी तरह धरना स्थल पर आये झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा था कि विकास कार्य में रोड़ा अटकाने वाले लोगों को टांग तोड़ देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.