ETV Bharat / state

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर झारखंड कांग्रेस ने बांटी मिठाईयां, आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने की घोषणा

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 8:22 PM IST

राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल होने की खुशी में झारखंड कांग्रेस ने खूब जश्न मनाया. कांग्रेस नेताओं ने खूब आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक भी की गई.

Jharkhand Congress celebrations
Jharkhand Congress celebrations

देखें वीडियो

रांची: राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल होने की खुशी में झारखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आतिशबाजी के साथ एक-दूसरे को मिठाइयां खिला कर शुभकामनाएं दी गईं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर इस मौके पर खुद आतिशबाजी करते दिखे.

यह भी पढ़ें: Rahul in Parliament : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल, सदन में भी दिखे सांसद

राजेश ठाकुर ने आज के दिन को गौरवशाली दिन बताते हुए कहा कि जिस तरह से देश की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ राहुल गांधी मुखर हुए थे. उससे आहत हो साजिश रचकर उनकी सदस्यता समाप्त कराई गई थी. भारतीय संविधान और कानून में विश्वास करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को सर्वोच्च न्यायालय से न्याय मिला है. इसकी खुशी आज हर तरफ मनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है और असत्य और अहंकार की हार हुई है.

राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की संपत्ति लूटने वाले भगोड़ों का रिश्तेदार बनकर भाजपा वालों ने राहुल गांधी को प्रताड़ित करने की कोशिश की थी, वह सभी आज बेनकाब हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय से राहुल गांधी को न्याय मिला है. जनहित के मुद्दे पर फिर शेर रूपी राहुल की दहाड़ लोकसभा में गूंजेगी.

आदिवासी दिवस पर कांग्रेस करेगी भव्य कार्यक्रम का आयोजन: राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने का जश्न मनाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में आदिवासी दिवस मनाने के लिए एक बैठक हुई. जिसमें प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, अमूल्य नीरज खलखो, रांची ग्रामीण और रांची महानगर जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया. बैठक में फैसला लिया गया कि विश्व आदिवासी दिवस के दिन राजधानी रांची स्थित पंडरा के बनहोरा मैदान में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एक भव्य जनसभा का आयोजन करेगी.

उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस पर आलाकमान से जनजातीय बहुलता वाले विधानसभा और लोकसभा क्षेत्र में आदिवासी गौरव जनसभा आयोजित करने के निर्देश मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तरीय आदिवासी गौरव जनसभा में भाग लेने का आग्रह प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से भी किया गया है.

आदिवासी नेताओं के योगदान को दिया जाएगा सम्मान: प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने राज्यभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने स्तर से सभी पदाधिकारी और जिलाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम की व्यापकता और उसकी भव्यता अतुलनीय हो.

बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि 09 अगस्त को आरक्षित विधानसभा क्षेत्रों में संरक्षण प्रतिभा, मशाल मार्च, राष्ट्र के इतिहास और विकास में आदिवासी नेताओं के योगदान को सम्मान देने के लिए भी कार्यक्रम होंगे. वहीं जनजातीय समाज से आनेवाले वीर सपूतों के लिए श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.