ETV Bharat / state

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर चलेगा विशेषाधिकार हनन का मामला, स्पीकर के पास दिया गया आवेदन

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 7:45 PM IST

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर विशेषाधिकार हनन का मामला चलेगा. कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को इस संबंध में आवेदन दिया है. विधानसभा अध्यक्ष को सौंपे गये आवेदन में थाना प्रभारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है.

Police station in-charge Mamta Kumari will be tried for breach of privilege
विधायक बंधु तिर्की

रांची: पिछले दिनों हरमू स्थित छात्रावास में हुई तोड़फोड़ हुई थी जिसके बाद मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी गई थी मगर उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद मामला तूल पकड़ता चला गया. घटना के दूसरे दिन विधायक बंधु तिर्की, विधायक राजेश कच्छप, पूर्व विधायक सुखदेव भगत के साथ जानकारी लेने पहुंचे सिसई विधायक जिग्गा होरो ने थानेदार ममता कुमारी को जमकर फटकार लगाई थी.

ये भी पढ़ें- ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video

कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने थाना प्रभारी ममता कुमारी के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो को विशेषाधिकार हनन का मामला चलाने के लिए आवेदन दिया है. जिसके बाद ये जानकारी दी गई कि ममता कुमारी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलेगा. विधानसभाध्यक्ष को सौंपे गए आवेदन की जानकारी देते हुए बंधु तिर्की ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार थानेदार ने किया है, उससे लगता है कि वे बड़े अधिकारी हो गई हैं और जनप्रतिनिधि के साथ कैसे बातचीत की जाती है उसका उन्हें ज्ञान नहीं है. मैं खुद सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रहता हूं, कई शिकायतें इस महिला थाना प्रभारी के बारे में आती रहती है.

विधायक बंधु तिर्की

विधायक ने भी खोया था आपा: हरमू परम चौड़ा स्थित नवीन सरना कॉलेज छात्रावास में बीते बुधवार को तोड़फोड़ हुई थी, जिसकी जानकारी लेने विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप और जिग्गा होरो पहुंचे थे. यहां सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी से बातचीत के दौरान विधायक जिग्गा होरो आपा खोते दिखे. विधायक ने थाना प्रभारी से कहा ज्यादा होशियार बनने की कोशिश मत करो नहीं तो यहीं बंधक बना देंगे.

Police station in-charge Mamta Kumari will be tried for breach of privilege
बंधु तिर्की का आवेदन

ये भी पढ़ें- ममता के समर्थन में आया झारखंड पुलिस एसोसिएशन, कहा- स्पीकर से करेंगे जेएमएम विधायक की शिकायत

उन्होंने सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी से कहा कि आप किस चीज के लिए ड्यूटी करती हो, आप क्या चाहते हैं कि छात्रावास के लड़के बदमाश बन जाएं, जंगल में चले जाएं. सवाल आप पर खड़ा होता है यस या नो में जवाब दीजिए. आग मत लगाइए, तमाशा बना के रखे हैं आपलोग. गरीब लड़के यहां पढ़ने आते हैं, आप लोगों को तकलीफ होती है न कि झारखंडी बच्चा पढ़ लिख कर आगे बढ़ जाएगा.

Last Updated : Mar 21, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.