ETV Bharat / state

पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद भैरव सिंह को कोर्ट में किया गया पेश, सीएम के काफिले पर हमले का है आरोप

author img

By

Published : Jan 15, 2021, 10:10 PM IST

मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी भैरव सिंह को रांची सिविल कोर्ट में पेश किया गया. भैरव सिंह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला करने का आरोप है.

police presented bhairav ​​singh in court after remand ended in ranchi
भैरव सिंह को कोर्ट में किया गया पेश

रांचीः मुख्यमंत्री के काफिले पर हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी भैरव सिंह की पुलिसिया रिमांड खत्म हो गई है. जिसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया है. पुलिसिया दबाव के बीच भैरव सिंह ने खुद 7 जनवरी कोर्ट के सामने सरेंडर किया था. घटना से संबंधित पूछताछ के लिए सुखदेव नगर पुलिस ने 7 दिनों के रिमांड पर लिया था. जिसकी अवधि खत्म होते ही कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.

देखें पूरी खबर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमला

ओरमांझी में एक युवती की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, जिसको लेकर लोगों का गुस्सा सड़क पर फूटा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रोककर लोगों ने हमला कर दिया था. इस मामले में भैरव सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है, जिस पर लगभग कई धाराएं लगाई गई हैं इस मामले में कई लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

इसे भी पढ़ें- राहगीरों ने दिखाया शेर सा कलेजा, तेंदुआ भी बन गया 'जिगरी दोस्त'


युवती का सिर कटा शव बरामद

3 जनवरी को रांची के ओरमांझी में एक युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था, जिसके बाद किशोरगंज चौक के समीप 4 जनवरी को मुख्यमंत्री के काफिले को रोका गया. हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई. इस दौरान सीएम काफिले को डायवर्ट कर दूसरे रास्ते से सीएम आवास के लिए ले जाया गया. किशोरगंज चौक के समीप पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. जिसके बाद 72 नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.