ETV Bharat / state

रांचीः ओरमांझी हत्याकांड में संदिग्ध का पोस्टर जारी

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 10:16 PM IST

ormanjhi murder case
ओरमांझी हत्याकांड में संदिग्ध का पोस्टर जारी

19:42 January 11

ओरमांझी हत्याकांड

ormanjhi murder case
संदिग्ध बेलाल का पोस्टर

रांचीः ओरमांझी हत्याकांड में पुलिस ने संदिग्ध का पोस्टर जारी किया है. पुलिस ने पोस्टर जारी करते हुए शेख बेलाल नाम के शख्स की जानकारी देने की लोगों से अपील की है. पुलिस ने संदिग्ध शेख बिलाल का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि जानकारी देने वाले शख्स की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. जानकारी देने वाले को उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा. साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति या संगठन संदिग्ध की मदद करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रांची के ओरमांझी स्थित साईं नाथ यूनिवर्सिटी के चहारदीवारी के ठीक पीछे जंगलों से 3 जनवरी की सुबह मिली युवती की सिर कटी लाश का रहस्य सुलझाने में लगी पुलिस के हाथ अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस मामले में रांची के पिठोरिया इलाके के रहने वाले शातिर अपराधी शेख बेलाल की तलाश पुलिस को है. बेलाल फिलहाल फरार है. उसका पता बताने वाले को रांची पुलिस ने इनाम देने की घोषणा की है.

क्यों आया शक के दायरे में बिलाल

दरअसल रांची के चान्हो की रहने वाली एक महिला ने ओरमांझी से मिले सिर कटी लाश को अपनी बेटी होने का दावा किया है. परिवार के द्वारा सिर कटी लाश को अपनी बेटी बताने के बाद पुलिस ने परिजनों का डीएनए सैंपल लिया है. अभी तक डीएनए की जांच रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि चान्हो की जो युवती गायब है हो सकता है कि सिर कटी लाश उसी की है. साल 2020 के मई महीने में बेलाल ने चान्हो की रहने वाली युवती के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद युवती ने पिठौरिया थाने में मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होने के बाद जब पुलिस बेलाल को गिरफ्तार करने गई तो उसके यहां से हथियार बरामद किए गए थे और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

इसे भी पढे़ं: जामताड़ा पहुंचेगी USA की टेक्निकल रिसर्च टीम, साइबर अपराध पर करेगी रिसर्च

शादी करने की बात भी आ रही है सामने

पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि चान्हो इलाके से जो युवती गायब है उसका और बेलाल का संबंध था. जानकारी यह भी मिली है कि बेलाल ने युवती के साथ शादी भी की थी. दरअसल बेलाल जब गिरफ्तार हुआ तब उसे यह शक था कि युवती ने ही हथियार की सूचना देकर पुलिस को उसके घर भेजा था, जिसकी वजह से उसे जेल जाना पड़ा था. पुलिस यह मान कर चल रही है कि युवती से बदला लेने के लिए ही बेलाल ने उसका सर काट कर कहीं फेंक दिया और बाकी शरीर को ओरमांझी जंगल में फेंक दिया.

जेल से आने के बाद फिर झांसे में युवती को लिया 

रांची पुलिस के एक अधिकारी ने अपना नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि आर्म्स एक्ट मामले में जेल जाने के बाद दिसंबर महीने में बेलाल जमानत पर जब जेल से बाहर आया तब उसने युवती से बदला लेने की नीयत से उसे अपने झांसे में दोबारा लिया और उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखने लगा. पुलिस को शक है कि जेल जाने की वजह से बिलाल ने ही युवती की बेरहमी से हत्या की है. वहीं युवती के परिजनों ने भी बिलाल पर ही अपनी बेटी को गायब कर हत्या करने का आरोप लगाया है. हालांकि अभी तक डीएनए रिपोर्ट नहीं आई है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद यह क्लियर हो जाएगा कि कि वाकई युवती चान्हो की ही रहने वाली थी.

कौन है बेलाल

शेख बेलाल रांची का शातिर अपराधी है. वह रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और हत्या, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में जेल जा चुका है. साल 2011 में बेलाल तब चर्चा में आया था, जब उसका नाम कुख्यात अपराधी जावेद मुंबईया की हत्या में आया था. जावेद मुंबईया की हत्या रांची के चंदवे इलाके में कर दी गई थी. जावेद मुंबइया मुंबई में रहकर अपराध की वारदातों को अंजाम देता था. साल 2009 में उसने मुंबई के एक हीरा कारोबारी के यहां से एक करोड़ के हीरे लेकर रांची भाग आया था जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे रांची से दबोचा था.

तलाश में जुटी कई टीमें

दूसरी तरफ रांची पुलिस की कई टीमें शेख बिलाल की तलाश में राजधानी रांची सहित दूसरे जिलों में छापेमारी अभियान चला रही है. अभी तक बिलाल से संबंध रखने वाले एक दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated :Jan 11, 2021, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.