ETV Bharat / state

पुलिस ने किया नायक हत्याकांड और धुर्वा गोलीबारी मामले का खुलासा, 4 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 9:19 AM IST

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी राजेश नायक और उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा पर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा कर दिया है. इस केस में पुलिस ने अभी तक 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

फाइल फोटो

रांची: पुलिस ने जमीन कारोबारी राजेश नायक की हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. साथ ही साथ उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा पर हुई गोलीबारी मामले का भी खुलासा कर दिया है. दोनों मामले में रांची पुलिस की विशेष टीम में चार अपराधियों को धर दबोचा है. गुरुवार देर शाम तक रांची एसएसपी दोनों मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेंगे.

क्या है पूरा मामला
रांची पुलिस को दो बढ़ी सफलता हाथ लगी है. राजेश नायक हत्याकांड और उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा पर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा हो गया है. दोनों मामलों में चार अपराधी पकड़े गए हैं. इनमें कुख्यात अपराधी लीची बगान निवासी संजय नायक, रुपेश, कांके के होंचर निवासी शराब माफिया सोनाराम साहू और धुर्वा निवासी संजय नायक पकड़ा गया है. इनमें लीची बगान निवासी संजय नायक और रुपेश राजेश की हत्या में शामिल हैं, जबकि शराब माफिया सोनाराम साहू और दूसरा संजय नायक अनुज कुमार सिन्हा पर हमला मामले में पकड़े गए हैं.

सोनाराम के इशारे पर अनुज पर हमला करवाया गया था. रांची पुलिस एक साथ इन दोनों मामलों पर गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करेगी. बता दें कि संजय नायक जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया लीची बगान में मार्च 2018 में जमीन कारोबारी संजय साहू की हत्या में शामिल रहा था. संजय नायक ने अपने भाई अजय के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी, इस मामले में संजय नायक जेल गया था.

पैसा बकाया रहने की वजह से रुपेश ने रची थी साजिश
राजेश की हत्या की साजिश रुपेश ने ही रची थी. जमीन का पैसा बकाया रहने की वजह से उसे टारगेट पर लिया गया था. जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद संजय नायक इन दिनों जमीन कारोबारी राजेश नायक के साथ रह रहा था. सोमवार की शाम वह राजेश के साथ मौजूद था. रुपेश ने ही राजेश नायक को नामकुम के करकट्टा रिंग रोड में बुलवाया था. साथ में रहने के दौरान दोनों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वहां से भाग निकले. घटना के बाद राजेश की कार शव के पास पड़ी मिली थी. मामले में पुलिस ने संजय के पास से एक बाइक बरामद की है. हथियार बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: JVM महागठबंधन की गांठ सुलझने का कर रही इंतजार, बाबूलाल ने प्रेशर पॉलिटिक्स का अपनाया तरीका

पत्नी के बयान पर हुई थी 6 के खिलाफ एफआईआर
मृतक राजेश नायक की पत्नी सरस्वती देवी ने छह के खिलाफ हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें सरस्वती देवी ने राजेश नायक का चुटिया निवासी स्वर्गीय अरूण नाग के बेटे रूपेश नाग, रौनक नाग, अरूण नाग का दामाद प्रवीण नाग, जोरार निवासी रतन गोप का बेटा देवानंद गोप, रोबिन शर्मा और टाटीसिलवे के आरा गेट निवासी मुकेश श्रीवास्तव को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में कहा है कि इनसे पुरानी दुशमनी थी.

16 सितंबर को अनुज को मारी गई थी गोली
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 एचईसी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार सिन्हा को बीते 16 सितंबर को गोली मार दी गई थी. अनुज बाइक से ड्यूटी के बाद घर लौट रहें थे. दरवाजा खुलवाने के लिए हॉर्न बजा रहे थे. उसी दौरान अनुज की पत्नी घर का दरवाजा खोल रहीं थी. पत्नी के निकलने के साथ ही उन्हें गोली मारी दी गई थी. अपराधी जिस लाल रंग की कार से पहुंचे थे. उस कार का नंबर पीले रंग के कपड़े से ढका हुआ था.

Intro:रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी राजेश नायक की हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है वहीं उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा पर हुई गोलीबारी मामले का भी खुलासा कर दिया है। दोनों मामले में रांची पुलिस की विशेष टीम में चार अपराधियों को धर दबोचा है। गुरुवार देर शाम तक रांची एसएसपी दोनों मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करेंगे।

क्या है पूरा मामला

रांची पुलिस को दो बढ़ी सफलता हाथ लगी है। राजेश नायक हत्याकांड और उत्पाद विभाग के चालक अनुज कुमार सिन्हा पर हुई गोलीबारी मामले का खुलासा हो गया है। दोनों मामलों में चार अपराधी पकड़े गए हैं। इनमें कुख्यात अपराधी लीची बगान निवासी संजय नायक, रुपेश, कांके के होंचर निवासी शराब माफिया सोनाराम साहू और धुर्वा निवासी संजय नायक पकड़ा गया है। इनमें लीची बगान निवासी संजय नायक और रुपेश राजेश की हत्या में शामिल हैं। जबकि शराब माफिया सोनाराम साहू और दूसरा संजय नायक अनुज कुमार सिन्हा पर हमला मामले में पकड़े गए हैं। सोनाराम के ही इशारे पर अनुज पर हमला करवाया गया था। रांची पुलिस एक साथ इन दोनों मामलों में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करेगी। बता दें कि संजय नायक जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के ओबरिया लीची बगान में मार्च 2018 में जमीन कारोबारी संजय साहू की हत्या में शामिल रहा था। संजय नायक ने अपने भाई अजय के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में संजय नायक जेल गया था।


पैसा बकाया रहने की वजह से रूपेश ने रची थी साजिश

राजेश की हत्या की साजिश रूपेश ने ही रची थी। जमीन का पैसा बकाया रहने की वजह से उसे टार्गेट पर लिया था। जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद संजय नायक इन दिनों जमीन कारोबारी राजेश नायक के साथ रह रहा था। सोमवार की शाम वह राजेश के साथ मौजूद था। रूपेश ने ही राजेश नायक को नामकुम के करकट्टा रिंग रोड में बुलवाया था। साथ में रहने के दौरान दोनों ने मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से भाग निकले। घटना के बाद राजेश की कार शव के पास पड़ी थी। मामले में पुलिस ने संजय के पास से एक बाइक बरामद की है। हथियार बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 


पत्नी के बयान पर हुई थी छह के खिलाफ एफआइआर

मृतक राजेश नायक की पत्नी सरस्वती देवी ने छह के खिलाफ हत्या का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इनमें सरस्वती देवी ने बताया कि राजेश नायक का चुटिया निवासी स्वर्गीय अरूण नाग के बेटे रूपेश नाग, रौनक नाग, अरूण नाग का दामाद प्रवीण नाग, जोरार निवासी रतन गोप का बेटा देवानंद गोप, रोबिन शर्मा और टाटीसिलवे के आरा गेट निवासी मुकेश श्रीवास्तव को आरोपित बनाया है। कहा है कि इनसे पुरानी दुशमनी थी।

16 सितंबर को चालक को मारी थी अनुज को गोली

जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू एचईसी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार सिन्हा को बीते 16 सितंबर को गोली मार दी गई थी। अनुज बाइक से ड्यूटी के बाद घर लौट थे। दरवाजा खुलवाने के लिए हॉर्न बजा रहे थे। उसी दौरान अनुज की पत्नी शीला घर दरवाजा खोल रहीं थी। पत्नी के निकलने के साथ ही उन्हें गोली गोली मारी दी गई थी। अपराधी जिस लाल रंग की कार से पहुंचे थे। उस कार का नंबर पीले रंग के कपड़े से ढका था। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.