ETV Bharat / state

रांची में यस बैंक में अफरा-तफरी का माहौल, पुलिस तैनात, अपने पैसे के लिए परेशान दिखे खाताधारी

author img

By

Published : Mar 6, 2020, 11:17 PM IST

आरबीआई के यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद रांची में बैंक के ग्राहक खासे परेशान हैं. रांची में जानकारी मिलते ही बैंक में अफरा-तफरी बढ़ गई. जिसके बाद बैंक के बाहर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वही, इसे लेकर भारी संख्या में खाताधारी परेशान दिखे.

Police deployed in Yes Bank in Ranchi
पुलिस बल तैनात

रांची: आरबीआई के यस बैंक पर पाबंदी लगाए जाने के बाद रांची में बैंक के ग्राहक खासे परेशान हैं. शुक्रवार को अपने खाते और पैसे की जानकारी के लिए यस बैंक में खाता धारियों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी. जिसके बाद एहतियातन बैंक में पुलिस बल को तैनात किया गया.

देखें पूरी खबर
खाताधारी परेशानयस बैंक में एक महीने में 50 हजार से अधिक पैसा नहीं निकालने के आदेश के बाद ग्राहकों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है. राजधानी रांची में सुबह बैंक खुलते ही बैंक में ग्राहकों का पहुंचना शुरू हो गया. जिन लोगों के खाते में 50 हजार से कम पैसे थे, ऐसे कई लोगों ने खाते से अपने पूरे रुपए निकाल लिए.

गौरतलब, है कि संकट में फंसे निजी क्षेत्र के यस बैंक के निदेशक मंडल को पिछले दिनों भारतीय रिजर्व बैंक ने भंग कर दिया था. साथ ही बैंक के ग्राहकों को धन निकासी की सीमा 50 हजार तय कर दी थी. इसकी जानकारी मिलते ही यस बैंक में अफरा-तफरी मच गई. बैंक में पहुंचे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे ओपी वर्णवाल ने बताया कि बैंक की तरफ से 50 हजार से अधिक नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि उन्हें अपने इलाज के लिए 40 लाख रुपए जमा करने हैं. ऐसे में वे परेशान हैं कि आखिर उनका इलाज कैसे होगा.

Police deployed in Yes Bank in Ranchi
रांची यस बैंक

वहीं, कई ऐसे लोग भी बैंक पहुंचे थे. जिन्हें अपनी बेटी के शादी के लिए पैसे निकालने थे. लेकिन उन्हें बैंक ने बताया कि अगर उन्हे पैसे की जरूरत है तो शादी के नाम पर 5 लाख दिया जा सकता है. उसके लिए उन्हें कार्ड बैंक में जमा करना होगा. वहीं, कुछ छात्र भी मौके पर पहुंचे थे, जिन्हें अपने कॉलेज की फीस जमा करनी थी लेकिन उन्हें भी पैसा नहीं मिला.

ये भी देखें- हिनू एजी कॉलोनी सड़क विवाद पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, स्थल निरीक्षण कर जवाब पेश करने को कहा

बैंक के बाहर पुलिस बल तैनात
यस बैंक के खाता धारियों के बीच आक्रोश को देखते हुए बैंक के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. रांची के कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि बैंक में लगातार खाता धारियों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए एहतियातन बैंकों में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

यस बैंक के खाताधारी बेहद परेशान है, क्योंकि उन्हें अपने ही पैसे निकालने के हक से महरूम कर दिया गया है. हालांकि रिजर्व बैंक ने बैंक के बाहर नोटिस लगाया है, जिसमें लिखा गया है कि यह सिर्फ 1 महीने के लिए है. जिसके बाद स्थिति ठीक हो जाएगी, लेकिन लोगों के बीच अपने पैसे को लेकर आशंका बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.