ETV Bharat / state

Ranchi News: रांची में पीएलएफआई उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार, दूसरे की जगह परीक्षा देने आए शख्स को पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : May 9, 2023, 7:32 AM IST

Updated : May 9, 2023, 7:41 AM IST

रांची पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं रांच पुलिस ने दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे शख्स को गिरफ्तार किया है.

PLFI militant arrested with arms in Ranchi
PLFI militant arrested with arms in Ranchi

नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी

रांचीः राज्य के ग्रामीण इलाकों में पीएलएफआई उग्रवादियों की धमक को कमजोर करने की दिशा में रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादी राजेंद्र यादव को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ेंः Ranchi News: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, आज पांच हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर

पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तारः रांची के ग्रामीण इलाकों में लगातार उग्रवादी संगठन सक्रिय हैं. इसकी जानकारी जैसे ही रांची पुलिस को मिली पुलिस ने छापामारी करते हुए पीएलएफआई उग्रवादी राजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 12 बोर देसी राइफल कारतूस, पिट्ठू बैग सहित पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि बुढ़मू और खलारी इलाके में ईट भट्टा व्यवसायी से लेवी वसूलने की तैयारी चल रही थी. कई ईट भट्टा मालिकों को धमकी भरा पर्चा भी भेजा जा रहा था. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीम का गठन किया और छापेमारी करते हुए पीएलएफआई के कृष्णा यादव दस्ते के सक्रिय सदस्य राजेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरे की परीक्षा देने पहुंचे युवक को पुलिस ने दबोचाः रांची के जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने दूसरे विद्यार्थी की परीक्षा देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपी का नाम सुमेर ढाका है और वह राजस्थान का रहने वाला है. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसे दूसरे की परीक्षा देने के एवज में राशि दी जाती है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि जिस विद्यार्थी की वह परीक्षा लिख रहा था, उसे वह जानता नहीं है. उसे राजस्थान के कुछ लोगों ने परीक्षा देने के लिए भेजा था. एडमिट कार्ड समेत अन्य कागजात भी उसे उपलब्ध कराए गए थे. आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपने साथियों के नामों का भी खुलासा किया है.

बायोमेट्रिक में पकड़ाया आरोपीः जानकारी के अनुसार रविवार को डीपीएस स्कूल में नीट की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा देने के लिए आरोपी भी पहुंचा था. रविवार को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की जांच शुरू हुई. आरोपी का भी परीक्षा केंद्र में बायोमेट्रिक लिया गया. मगर आरोपी का बायोमैट्रीक परीक्षार्थी से मिलान नहीं हुआ. सेंटर सुपरिटेंडेंट ने जब मामले की तफ्तीश की तो पता चला कि आरोपी ओडिशा के रहने वाले सुजकांत पांडा की जगह पर परीक्षा देने के लिए पहुंचा था. आरोपी ने सुजकांत के एडमिट कार्ड में अपनी तस्वीर लगा ली थी, ताकि वह पकड़ में नहीं आए. सेंटर में मौजूद अधिकारियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में सेंटर सुपरिटेंडेंट ने आरोपी के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.

Last Updated : May 9, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.