ETV Bharat / state

बेंगलुरु में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन, मेडल जीतने की तैयारी में जुटे झारखंड के खिलाड़ी

author img

By

Published : May 6, 2022, 10:18 AM IST

बेगलुरु में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है, जिसमें झारखंड की टीम भी शामिल होगी. यह आयोजन 19 से 26 मई तक होगा. चैंपियनशिप के लिए झारखंड टीम के खिलाड़ी (Jharkhand team for National Boxing Championship) लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं.

National Boxing Championship
National Boxing Championship

रांची: बेंगलुरु में 19 से 26 मई तक नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (National Boxing Championship) का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे. बॉक्सिंग रिंग में यहां के खिलाड़ी लगातार इसकी तैयारी कर रहे हैं. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम में कुल 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: मिलिए, ग्रेपलिंग गेम में झारखंड के पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ओवेस अरफत से, रूस में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा


कोरोना महामारी के कम होते रफ्तार के बीच विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ खेल जगत भी पटरी पर आ रही है. झारखंड के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. नेशनल, इंटरनेशनल स्तर के विभिन्न खेल आयोजनों को लेकर तमाम एसोसिएशन और राज्य सरकारों के खेल विभाग भी इस ओर ध्यान दे रहे हैं. इसी कड़ी में 19 मई से 26 मई तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों के बॉक्सर हिस्सा लेने पहुंचेंगे. झारखंड की टीम भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा है और इसे लेकर झारखंड के बॉक्सिंग टीम का गठन भी कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर


झारखंड टीम के 12 खिलाड़ी: इस टीम में कुल 7 बॉयस और 5 गर्ल्स का चयन किया गया है. ये खिलाड़ी फिलहाल रांची के होटवार स्थित बॉक्सिंग रिंग में चैंपियनशिप को हर हाल में जीतने के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस चैंपियनशिप को लेकर तमाम जानकारियां टीम के प्रशिक्षक द्रोणाचार्य अवॉर्डी मोहंती ने दी है. वहीं, खिलाड़ियों ने भी कहा है कि वे झारखंड की झोली में मेडल देने के उद्देश्य से ही रिंग में उतरेंगे. अन्य स्टेट के खिलाड़ियों की तरह ही वह भी लगातार प्रेक्टिस कर रहे हैं ताकि बेहतर प्रदर्शन कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.