ETV Bharat / state

ओलंपिक के लिए भारतीय दल में शामिल है झारखंड के ये खिलाड़ी, जाने किस बात की है चिंता

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Apr 26, 2021, 7:12 PM IST

भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. देश में 23 जुलाई को ओलंपिक खेल का तिथि निर्धारित की गई है. वहीं झारखंड के भी खिलाड़ी ओलंपिक में शामिल होने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इस वर्ष भी कुछ हद तक ओलंपिक गेम के आयोजन को लेकर चिंता है.

players of jharkhand selected for olympics are worried
ओलंपिक के लिए चयनित झारखंड के खिलाड़ी चिंतित हैं

रांचीः किसी भी खिलाड़ी का ओलंपिक में खेलना सपना होता है. ओलंपिक को लेकर खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर तैयारी करते हैं और तब जाकर ओलंपिक तक का सफर तय कर पाते हैं. प्रत्येक सीजन में झारखंड के खिलाड़ी भी ओलंपिक रेस में शामिल होने के लिए काफी मेहनत करते हैं, लेकिन उनमें कुछ एक ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ओलंपिक में खेल पाते हैं. इस वर्ष अब तक संभावना जताई जा रही है कि झारखंड के तीरंदाज ही ओलंपिक में खेल पाएंगे.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-झारखंड ओलंपिक संघ की आम बैठक आयोजित, JOA अवार्ड का भी हुआ वितरण

ओलंपिक हर 4 साल में आयोजित होता है. लेकिन कोरोना महामारी के कारण 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका. 1 साल देरी से यानी कि वर्ष 2021 में इसके आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही है. अब तक जो तिथि निर्धारित की गई है, उसके अनुसार 23 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी, 8 अगस्त को इसका समापन किया जाएगा. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस वर्ष भी कुछ हद तक ओलंपिक गेम के आयोजन को लेकर चिंता है. खासकर भारत के खिलाड़ी इस गेम में कैसे पार्टिसिपेट करेंगे, इसे लेकर चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि भारत में इन दिनों कोरोना महामारी का प्रकोप हावी है और लगातार यह आंकड़ा बढ़ रहा है. कोरोना की दूसरी लहर से हर क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है.

मिली सुखद खबर

रविवार की रात एक सुखद खबर सामने आई है. तीरंदाजी वर्ल्ड कप में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 5-4 से मेक्सिको का हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है और इन तिकड़ी खिलाड़ियों का ओलंपिक में जाना लगभग लगभग तय माना जा रहा है. इस टीम में झारखंड की दीपिका कुमारी, कोमोलिका बारी और अंकिता भगत शामिल है और इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन और फॉर्म इन दिनों बेहतर चल रहा है. दीपिका 2012 और 2016 के ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं. अंकिता भगत और कोमोलिका बारी पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी.

21 मई तक क्वालिफिकेशन का लास्ट टाइम

हालांकि 21 मई तक क्वालिफिकेशन का लास्ट टाइम है और कई प्रतियोगिता अभी-भी जारी है. जिससे ओलंपिक का टिकट खिलाड़ियों को मिल सके. झारखंड से तीन ही खिलाड़ी ओलंपिक में खेल पाएंगे अब तक संभावना जताई जा रही है कि और यह तीनों खिलाड़ी तीरंदाजी के ही होंगे. जिसमें अंकिता कोमोलिका और दीपिका शामिल है, वही तीरंदाजी की संभावित टीम भी है.

तीरंदाजी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत को तीन स्वर्ण एक कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल हुई है. भारतीय टीम के लिए यह बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है. महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन भारतीय टीम बना है. वहीं झारखंड के दीपिका कुमारी इंडिविजुअल चैंपियन बनी है. गर्ल्स टीम की तिगड़ी ने स्वर्ण पदक जीत कर एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है. अगर ओलंपिक के लिए भारत की टीम जाती है. तो झारखंड की तिकड़ी संभावित टीम में है.

अंतरराष्ट्रीय कोच प्रकाश राम ने दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच प्रकाश राम की मानें तो फिलहाल ओलंपिक को लेकर तैयारियां जोरों पर है कोरोना को लेकर थोड़ा चिंता जरूर है. लेकिन झारखंड के खिलाड़ी अगर ओलंपिक में खेलता है तो स्वर्ण पदक मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.