ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका, संपत्ति की सीबीआई जांच की मांग

author img

By

Published : Apr 29, 2022, 5:46 PM IST

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता ने अदालत से उनकी संपत्ति की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

Advocate Rajeev Kumar
झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने अधिवक्ता राजीव कुमार के माध्यम से यह याचिका दायर की है. इसमें अदालत से प्रार्थना किया गया है कि प्रेस सलाहकार को उनके पद से हटाया जाए और उनकी संपत्ति की सीबीआई और ईडी से जांच कराई जाए.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर नहीं बनता है ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का मामला, जेएमएम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला

याचिकाकर्ता शिव शंकर शर्मा ने अपनी याचिका के माध्यम से आरोप लगाया है कि प्रेस सलाहकार के पद पर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की नियुक्ति गलत है. क्योंकि जिस पद पर उनकी नियुक्ति हुई है. उसकी योग्यता उनके पास नहीं है. वो प्रेस सलाहकार के पद पर हैं. लेकिन मास कम्युनिकेशन या जर्नलिज्म से संबंधित कोई भी प्रमाण पत्र उनके पास नहीं है. वह कभी पत्रकार नहीं रहे हैं. उनको दिया जा रहा वेतन और अन्य भत्ता पब्लिक मनी का दुरुपयोग है. इसलिए उन्हें इस पद पर से हटा दिया जाए.

जनहित याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता
याचिकाकर्ता ने मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार पर यह भी आरोप लगाया है कि वह खुद के नाम से साहिबगंज में माइन लीज लिए हुए हैं. इसके अलावा ऊषा मार्टिन नाम की कंपनी को धमका कर कोल ट्रांसपोर्टिंग का काम भी लिए हुए हैं. कंपनियों को धमकी देकर मैनेज कर रहे हैं. इसी के साथ अन्य अवैध तरीकों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रहे हैं. याचिका के माध्यम से अदालत से मांग की गई है कि पिछले कुछ दिनों का कॉल रिकॉर्ड निकाला जाए. ताकि उनकी असलियत सबके सामने आए.याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि साहिबगंज में वे अपने मन के अनुसार अधिकारी की नियुक्ति करते हैं. वह पद का दुरुपयोग कर गलत तरीके से काम करते हैं. साहिबगंज में उनके संबंधी अधिकारी की नियुक्ति होती है और वह कई वर्षों से एक जगह जमे रहते हैं. इन तमाम बिंदुओं की जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है.फिलहाल उनके खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. जब अदालत में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की ओर से अधिवक्ता उपस्थित होंगे, उसके बाद उनके अधिवक्ता उनका पक्ष भी रखेंगे, तब दोनों पक्षों की बात सामने आएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.