ETV Bharat / state

रांची में बिजली की आंखमिचौली जारी, गर्मी से दिनभर लोग रहे परेशान

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 8:38 PM IST

रांची में बिजली की लुकाछिपी से लोग काफी परेशान हैं, लेकिन बिजली की इस कटौती को देखने वाला कोई नहीं है. रविवार को भी राजधानी के कई इलाकों में बिजली गायब रही, जिससे लोग परेशान दिखे.

People upset due to power cuts in Ranchi
रांची में बिजली की आंखमिचौली जारी

रांची: कोरोना संकट के बीच राजधानी में बिजली की आंखमिचौली भी जारी है. कोरोना के वजह से लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं जा सकते हैं और बिजली नहीं रहने से घर के अंदर रहना मुश्किल हो गया है. रविवार को हरमू सहित रांची के कई इलाकों में काफी देर तक बिजली बाधित रही. सदर अस्पताल में भी कुछ देर के लिए बिजली गायब होने की खबर मिलने के बाद विभागीय अधिकारी सक्रिय हुए.

ये भी पढ़ें-कोडरमा में बिजली कटौती से लोग परेशान, बच्चों की पढ़ाई से लेकर पेयजलापूर्ति हो रही बाधित

बिजली विभाग के 10 इंजीनियर हुए हैं संक्रमित
रांची में बिजली की लुकाछिपी को देखने वाला कोई नहीं है. अधिकारियों से संपर्क करने की लगातर कोशिश की जा रही है, लेकिन फोन उठाने वाला कोई नहीं है. बिजली विभाग के 10 इंजीनियर कोरोना संक्रमित हैं, जिससे बिजली सप्लाई और लोकल फॉल्ट दूर करने में परेशानी हो रही है. टेक्निकल सहायक की मानें तो लोकल फॉल्ट के कारण निर्बाध बिजली मिलने में परेशानी हो रही है. कोरोना संक्रमण के बीच इस चिलचिलाती गर्मी ने आम लोगों को परेशान कर दिया है. ऐसे में राजधानी में जिस तरह से परेशानी हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.