ETV Bharat / state

रांची में बिजली कटौती से लोग परेशान, कहा- सीएम रघुवर दास ने वादा नहीं किया पूरा

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 4:10 PM IST

रांची में बिजली व्यवस्था को लेकर लोग काफी परेशान हैं. दिनभर में मात्र 6 से 7 घंटे ही लोगों को बिजली आपूर्ति मिल पा रही है. इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने भी ट्वीट किया था.

डिजाइन इमेज

रांची: जिले में बिजली की हालत से लोग परेशान है. शहर के कई हिस्सों में 6 से 7 घंटे ही बिजली आपूर्ति हो रही है. जिससे आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. इस परेशानी को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के पत्नी साक्षी ने भी ट्वीट किया है.

जनता की राय

राज्य में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर सरकार हमेशा दावा करते रहती है. राजधानी में भी जीरो कट बिजली आपूर्ति को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद अधिकारियों को निर्देश देते रहते हैं. लेकिन बिजली आपूर्ति को लेकर स्थिति बहुत खराब है. शहर के कई हिस्से में मात्र 6 से 7 घंटे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है. बाकी समय में लोगों को बिजली के लिए मशक्कत करना पड़ता है. वहीं, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्वीट कर बिजली विभाग की भी पोल खोल दी है.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की स्पीच पर बीआईटी मेसरा में खूब बजीं तालियां, जानिए छात्रों ने क्या कहा?

साक्षी धोनी ने अपने ट्वीट में कहा है कि विभाग भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे कर रहे हो लेकिन हकीकत में लोगों को बिजली के लिए काफी परेशानी है. साक्षी के इस टवीट को आम जनता भी काफी सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना हैं की बिजली के नाम पर सरकार सिर्फ दावा ही करती है. लोगों की मानें तो वीआईपी इलाकों में सिर्फ बिजली की व्यवस्था सही है बाकी इलाकों में बिजली की व्यवस्था नदारत है.

बता दें कि साक्षी ने गुरुवार को टि्वटर के जरिए रांची की बिजली व्यवस्था बताई थी. उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि 'बिजली कटने का कोई कारण भी नहीं है क्योंकि आज तो मौसम भी सही है'. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

Intro:रांची
बाइट....ऑक्सपोप


झारखंड की पावर कट को लेकर आम जनता काफी परेशान है लेकिन राजधानी रांची की भी स्थिति वही है लोगों को दिन भर में मात्र 6 से 7 घंटे बिजली मिल पाती है बाकी प्राइम टाइम में लोगों को बिजली के लिए मशक्कत करना पड़ता है पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्वीट कर बिजली विभाग की भी पोल खोल दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि विभाग भले ही 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे कर रहे हो लेकिन हकीकत में लोगों को बिजली का काफी दिक्कत है। साक्षी के ट्वीट पर आम जनता ने कहा कि सरकार सिर्फ वादे करती है


Body:रांची के लोगों को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है 4 से 5 घंटे तक की बिजली होती है। जिसको लेकर आम लोगों ने कहा कि सरकार सिर्फ 0 कट के दावे कर रही है लेकिन हकीकत में बिजली की व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है । लोगों की माने तो बीआईपी इलाकों में सिर्फ बिजली की व्यवस्था सही है बाकी इलाकों में बिजली की व्यवस्था काफी देनी है शहर में यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली की व्यवस्था का आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।


Conclusion:साक्षी ने गुरुवार को टि्वटर में पोस्ट करते हुए राजधानी रांची की बिजली व्यवस्था की पोल खोल दी है उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि बिजली काटने का कोई कारण भी नहीं है क्योंकि आज तो मौसम भी सही है और ना ही कोई पर्व है संदेश के अंत में उन्होंने उम्मीद जताई है कि बिजली विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.