ETV Bharat / state

झारखंड कांग्रेस के कोविड कंट्रोल रूम से 50 संक्रमित मरीजों को पहुंचाई गई सहायता

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:40 PM IST

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही है. कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता को लेकर झारखंड कांग्रेस कमिटी ने कोविड कंट्रोल रूम बनाया है, जहां दो शिफ्टों में विशेषज्ञ रहते हैं. इस विशेषज्ञों के माध्यम से मरीजों को परामर्श देने के साथ साथ गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है.

covid-control-room-of-jharkhand-congress
झारखंड कांग्रेस के कोविड कंट्रोल रूम से 50 संक्रमित मरीजों को पहुंचाई गई सहायता

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव द्वारा कांग्रेस भवन में कोविड-19 कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम से 50 कोरोना संक्रमित मरीजों को सहायता पहुंचाई गई. कंट्रोल रूम में झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल और कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष डाॅ पी नैयर ने मरीजों को ऑनलाइन परामर्श देकर मदद पहुंचा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश हुए कोरोना संक्रमित

कांग्रेस की ओर से बनाई गई कंट्रोल रूम दो शिफ्ट में संचालित की जा रही है. पहला शिफ्ट सुबह 10ः30 बजे से 1ः00 बजे और दूसरा शिफ्ट 1ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक है. इस दौरान संक्रमित मरीज कंट्रोल रूम में फोन करते हैं, तो विशेषज्ञ की ओर से सलाह दी जाती है.

झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डाॅ. रामेश्वर उरांव ने राज्य के कोरोना मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए कोविड कंट्रोल रूम बनाया है. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने, दवाई उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर बेड व्यवस्था सुनिश्चित करते है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष और हेड मेडिसिन डाॅ. पी. नैयर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कंट्रोल रूम लगातार कोविड मरीजों को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से मदद पहुंचा रहे हैं. कोविड मरीजों को परामर्श देने के आलावा गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती भी करवाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि हमारी सेवा ही एक मात्र लक्ष्य है. यहां कोविड मरीजों की सहायता के लिए 24 घंटे ऑनलाइन तैनात है और मरीजों को हर तरीके से मदद पहुंचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.