ETV Bharat / state

झारखंड में लॉकडाउन का पालन करते दिखे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 4:05 PM IST

People are following lockdown protocol in Jharkhand
झारखंड में लॉकडाउन का पालन करते दिखे लोग, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

झारखंड में लोग वीकेंड लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. कोई भी सड़क पर नहीं निकल रहा है. सब लोग घरों में रहकर प्रोटोकॉल फॉलो(protocol follow) कर रहे हैं.

रांची: राज्य में कोरोना संक्रमण(corona pandemic) पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार लोगों से लॉकडाउन(lockdown) का पालन करवा रही है. इसी के मद्देनजर हर रविवार लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. लोग भी पूरी तरह नियमों का पालन करते दिख रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. कम से कम लोग देखे जा रहे हैं, वहीं दुकानें और बाजार भी बंद पड़े हैं. केमिस्ट राज्य सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं कि इन हालातों में दवा दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- झारखंड फार्मेसी इंस्टीट्यूट के गेट पर तालाबंदी, परीक्षा नहीं लिए जाने से स्टूडेंट्स का धरना

रांची की अगर बात करें तो रविवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. कम से कम लोग सड़क पर दिख रहे हैं. सिर्फ जरूरी सामानों के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. ऐसे में वही लोग बाहर निकल रहे है, जिन्हें दूध या फिर दवाई की जरूरत है. इसी को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने राजधानी के मुख्य चौराहे बूटी मोर और मेडिकल चौक का जायजा लिया. लोग जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. खासतौर पर बाहर निकलते समय भी लोग मास्क और दो गज की दूरी का पालन कर रहे हैं.

People are following lockdown protocol in Jharkhand
जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकल रहे लोग

इसे भी पढ़ें- Stunt at Khandoli Dam: पानी में युवकों का जानलेवा करतब, लॉकडाउन की अनदेखी कर उमड़े लोग

लॉकडाउन का पालन कर रहे लोग

लोग जिस तरह से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़कों पर नहीं निकल रहे, उससे जल्द ही स्थिति सामान्य होने की संभावना है और ऐसे ही रहा, तो झारखंड में कोरोना का कम से कम प्रभाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.