ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का लगाया

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 1:58 AM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:27 AM IST

रांची के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापहवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

Patient died to negligence of doctor in a private hospital in Ranchi
डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत

रांची: राजधानी के एक निजी अस्पताल में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आईसीयू में एक मरीज की मौत हो गई. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

देखें पूरी खबर

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

मरीज के परिजनों का कहना है कि मरीज की हालत ठीक थी, लेकिन डॉक्टरों ने उसे ऑपरेशन से पहले ही आईसीयू में भर्ती कर दिया है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, अस्पताल से जुड़े लोगों का कहना है कि मरीज की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिस वजह से परिजनों को बताए बगैर ही उसे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. इसके बावजूद उसकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और कुछ देर में ही मरीज ने आईसीयू में दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें-चतरा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक युवक गंभीर

बता दें कि हिंदपीढ़ी का मरीज पिछले कुछ दिनों से राज अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के लिए इलाजरत था, लेकिन ऑपरेशन से पहले ही मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:27 AM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.