ETV Bharat / state

रिम्स में बच्चा चोरी करने का बड़ा मामला! मरीज के परिजनों ने प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

author img

By

Published : Dec 18, 2020, 7:23 AM IST

रांची रिम्स में मालती देवी नाम की मरीज ने 11 दिसंबर को बच्चे को जन्म दिया, लेकिन 14 दिसंबर को बच्चे की मौत हो गई. मालती देवी और उसके परिजनों का कहना है कि उसने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन रिम्स प्रबंधन ने एक बच्चे को ही जन्म देने की बात कही.

patient accused rims management
रिम्स में बच्चा चोरी करने का बड़ा मामला

रांची: राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स गरीब मरीजों के लिए एक मात्र सहारा माना जाता है, जहां पर पूरे राज्य के गरीब मरीज आकर स्वास्थ्य लाभ लेने की उम्मीद रखते हैं, लेकिन गरीब मरीज की यही उम्मीद टूटने लगे तो निश्चित रूप से राज्य सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. गुरुवार को कुछ ऐसा ही मामला रिम्स अस्पताल के लेबर रूम में देखने को मिला. दरअसल लातेहार जिले के मनिका की रहने वाली मालती देवी नाम की मरीज 10 दिसंबर को रिम्स में एडमिट हुई थी. 11 दिसंबर को उसने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन 14 दिसंबर को बच्चे की मौत हो गई.

देखें पूरी खबर
दो जुड़वा बच्चे को दिया था जन्ममरीज मालती देवी और उसका पति संतोष ने कहा कि उसकी पत्नी ने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन रिम्स प्रबंधन ने कहा कि मालती देवी ने सिर्फ एक बच्चे को ही जन्म दिया है. मालती देवी और उसके परिजन लगातार अपने दूसरे बच्चे की मांग कर रहे हैं, लेकिन रिम्स प्रबंधन कुछ भी बोलने से मना कर रहा था. इसकी सूचना जब मीडिया तक पहुंची तो मीडिया के लोगों ने मालती देवी के पति संतोष कुमार से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि सिर्फ उसकी पत्नी ही नहीं बल्कि उसकी पत्नी के साथ अटेंडेंट के रूप में रह रही उसकी मां ने भी दो बच्चे को देखा था.

रिम्स कर्मियों ने की बदतमीजी
मीडिया के लोग लेबर रूम के बाहर परिजन से बात करने लगे और पूरे मामले की जानकारी लेने लगे तो रिम्स में कार्यरत सुरक्षाकर्मी ने रिम्स में तैनात पुलिस के सामने मीडिया कर्मी से बदतमीजी और धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी. वहीं इसको लेकर जब रिम्स के उच्च अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो मीडिया से बचते नजर आए.

इसे भी पढ़ें- बकोरिया मुठभेड़ में 70 प्रतिशत जांच पूरी, टॉप आईपीएस, CRPF, कोबरा और FSL टीम से होगी पूछताछ


कर्मचारियों की गलती की वजह से कन्फ्यूजन
मीडिया ने बार-बार पीड़ित की शिकायत पर रिम्स प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो रिम्स के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने फोन पर बताया कि विभाग में कर्मचारियों की गलती की वजह से इस तरह का कन्फ्यूजन हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मालती देवी को डिलीवरी के बाद एक ही बच्चा हुआ था, लेकिन अत्यधिक रक्त का बहाव होने के कारण उसे समझ में नहीं आया और वह दो बच्चे होने की बात कह रही थी.


शो कॉज करते हुए कार्रवाई
एक बच्चा हुआ था और उसकी मौत 14 दिसंबर को हो गई थी तो फिर 16 दिसंबर को उसके बच्चे की एक्स-रे और खून जांच क्यों करवाया गया. इस सवाल पर वह कागजी गलती का हवाला देकर कुछ भी कहने से बचते नजर आए, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि जिस कर्मचारी से भी इस तरह की गलती हुई है, उस पर शो कॉज करते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.