ETV Bharat / state

यात्री ने लगाया टीटीई पर बर्थ बेचने का आरोप, रेलवे के ट्विटर की शिकायत

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:02 PM IST

रांची से बनारस जाने वाली रांची बनारस इंटरसिटी ट्रेन के टीटीई पर सीट बेचने का आरोप लगा है. यात्री द्वारा इसकी शिकायत रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के माध्यम से की गई है.

यात्री ने लगाया टीटीई पर बर्थ बेचने का आरोप

रांची: टीटीई पर रांची से बनारस जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन पर यात्री द्वारा शिकायत रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के माध्यम से की गई है. यात्री के अनुसार टीटीई द्वारा दूसरे यात्री को उनका बर्थ अलॉट कर दिया गया. रांची रेल मंडल के एक टीटीई पर पिछले दिनों एक लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें- लातेहारः मानदेय भुगतान की मांग को लेकर रसोईया संघ ने सौंपा मांग पत्र, आंदोलन की दी चेतावनी


रेलवे नियम के अनुसार ट्रेन में पहले खाली बर्थ आरएसी के यात्री को एलॉट करना होता है. उसके बाद वेटिंग टिकट के यात्री को कंफर्म करना है .लेकिन ट्रेन में इन दिनों टीटीई का धांधली चल रहा है. आरएसी और वेटिंग लिस्ट के यात्री ट्रेन में खड़े रहने के बावजूद, जनरल टिकट के यात्री से मोटी रकम वसूल कर टीटीई द्वारा बर्थ अलॉट कर दिया जा रहा है.

इस तरह के मामलों की मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है और ना ही ऐसे मामलों पर शिकायत करने पर भी किसी तरह की कार्रवाई होती है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है. रांची से बनारस जाने वाली रांची बनारस इंटरसिटी ट्रेन के टीटीई पर सीट बेचने का आरोप एक यात्री ने लगाया है. यात्री ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर की है. यात्री की मानें तो आरएसी के यात्री को कंफर्म बर्थ ना देकर एक जनरल टिकट के यात्री को टीटीई ने बर्थ भेज दिया.

मामले की शिकायत के बाद रांची रेल मंडल हरकत में आया और इसके जांच के आदेश दिए गए. सीपीआरओ नीरज कुमार की मानें तो टीटीई अगर दोषी होगा तो उन पर कार्रवाई जरूर होगी.

Intro:रांची

रांची रेल मंडल के एक टीटीई पर पिछले दिनों एक लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप लगा था .अब रांची से बनारस जाने वाली रांची बनारस इंटरसिटी ट्रेन के टीटीई पर सीट बेचने का आरोप लगा है. यात्री द्वारा इसकी शिकायत रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के माध्यम से की गई है. यात्री के अनुसार टीटीई द्वारा दूसरे यात्री को उनका बर्थ अलॉट कर दिया गया.


Body:रेलवे नियम के अनुसार ट्रेन में पहले खाली बर्थ आरएसी के यात्री को एलॉट करना होता है उसके बाद वेटिंग टिकट के यात्री को कंफर्म करना है .लेकिन ट्रेन में इन दिनों टीटीयो का धांधली चल रहा है .आरसी और वेटिंग लिस्ट के यात्री ट्रेन में खड़े रहने के बावजूद दूसरी ओर जनरल टिकट के यात्री से मोटी रकम वसूल कर टीटीई द्वारा बर्थ अलॉट कर दिया जा रहा है और यैसे मामलों की मॉनिटरिंग सही तरीके से नही हो पा रही है और ना ही ऐसे मामलों पर शिकायत करने पर भी किसी तरह की कार्रवाई होती है .ऐसा ही एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया है .रांची से बनारस जाने वाली रांची बनारस इंटरसिटी ट्रेन के टीटीइ पर सीट बेचने का आरोप एक यात्री ने लगाया है .यात्री ने इसकी शिकायत रेल मंत्रालय के ट्विटर अकाउंट पर की है. यात्री की मानें तो आरएसी के यात्री को कंफर्म बर्थ ना देकर एक जनरल टिकट के यात्री को टीटीई ने बर्थ भेज दिया .


Conclusion:मामले के बाद रांची रेल मंडल हरकत में आया और इसके जांच के आदेश दिए गए . सीपीआरओ नीरज कुमार की मानें तो टीटीई अगर दोषी होगा तो उन पर कार्रवाई जरूर होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.