ETV Bharat / state

अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री पर लगाए आरोप, कहा- अभिभावकों के बीच प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं शिक्षा मंत्री

author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:05 PM IST

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य के शिक्षा मंत्री पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब मंत्री के दामाद सीसीएल के एंप्लॉय हैं तो वह क्यों नहीं स्कूल का ट्यूशन फीस जमा करते, क्या वह सक्षम नहीं थे, या वह स्कूल का ट्यूशन फीस देना नहीं चाहते, जानबूझकर अभिभावक और स्कूल प्रशासन के बीच विवाद उत्पन्न करते हैं.

parents-union-president-accuses-education-minister-in-ranchi
अभिभावक संघ के अध्यक्ष पर शिक्षा मंत्री पर आरोप

रांची: झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने डीपीएस चास, बोकारो मामले में शिक्षा मंत्री से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री 25 जून 2020 को राज्य के प्राइवेट स्कूलों को आदेश जारी करते हैं कि ट्यूशन फीस के अलावा कहीं कोई दूसरी फीस किसी स्कूल में नहीं ली जाएगी, मंत्री खुद आदेश देने के बाद पिछले 6 महीने की बकाया राशि अपने संबंधी बच्चे के स्कूल (डीपीएस चास, बोकारो) में जमा नहीं करते और जब स्कूल प्रबंधन इस संबंध में ट्यूशन फीस जमा करने की बात कहता है, तो मंत्री मीडिया के माध्यम से स्कूल की फीस जमा करने के लिए खुद लाइन में लगकर प्रोपेगेंडा खड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.

जानकारी देते अजय राय
अजय राय ने कहा कि जब मंत्री के दामाद सीसीएल के एंप्लॉय हैं तो वह क्यों नहीं स्कूल का ट्यूशन फीस जमा करते, क्या वह सक्षम नहीं थे, या वह स्कूल का ट्यूशन फीस देना नहीं चाहते, जानबूझकर अभिभावक और स्कूल प्रशासन के बीच विवाद उत्पन्न करते हैं, ताकि लोग ऐसे मामले में उलझे रहे और कोरोना संक्रमण के दौर में जो शिक्षा मंत्रालय को करना है वो न करे, अब एक मंत्री के इस तरह के रवैए से दूसरे अभिभावक क्या सोचेंगे. अजय राय ने कहा कि झारखंड अभिभावक संघ बोकारो जिला कमेटी लगातार कोविड-19 से प्रभावित परिवार जिनका रोजगार खत्म हो गया है, उसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं और अभिभावकों के लगातार शिकायतें जिला प्रशासन के पास दर्ज करा रहे हैं, मंत्री मीडिया में बने रहने को लेकर नित नए हथकंडे अपनाने का काम कर रहे है, उन्हें जरा भी फिक्र नहीं कि जो लोग बेरोजगार हो गए हैं, उनके सुख दुख की चिंता के बजाय उन्हें अपने सगे संबंधियों की चिंता ज्यादा है, जो सेंट्रल गवर्नमेंट के एंप्लॉय हैं और जो हर तरीके से सक्षम है.
parents-union-president-accuses-education-minister-in-ranchi
अजय कुमार राय को पत्र

इसे भी पढे़ं:-नियोजन नीति पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, शिक्षा मंत्री ने कहा- पूर्ववर्ती सरकार के पापों को धो रही है मौजूदा सरकार


अजय राय ने यह भी कहा कि मैंने स्कूल प्रशासन से इस संबंध में बात की तो उनका कहना साफ है कि हम इस वैश्विक महामारी के दौर में किसी बच्चे का नाम नहीं काटे हैं, मंत्री जी के रिश्तेदार बच्ची का भी नाम नहीं काटा गया है, ऑनलाइन शिक्षा सभी बच्चों को दी जाएगी, झारखंड सरकार की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर हम बच्चों को पढ़ा रहे है. अजय राय ने बताया कि स्कूल की ओर से एक लेटर भी अभिभावक संघ को उपलब्ध कराई गई है, जिसमें मंत्री जगरनाथ महतो की नतनी के संबंध में दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.