ETV Bharat / state

Congress Press Conference: कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम मोदी से पूछे 09 सवाल, पुलवामा का सच सार्वजनिक करें प्रधानमंत्री

author img

By

Published : May 27, 2023, 3:34 PM IST

Updated : May 27, 2023, 8:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रांची में कांग्रेस की प्रेस वार्ता हुई. जिसमें कांग्रेस ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने पीएम मोदी से 09 सवाल पूछे. उन्होंंने कहा कि प्रधानमंत्री पुलवामा का सच सार्वजनिक करें.

देखें वीडियो

रांची: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने पर कांग्रेस पार्टी भाजपा और पीएम मोदी से नौ सवाल पूछ रही है. 27 मई को कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने मीडिया के माध्यम से नौ सवाल पूछे. इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के उठाये सवाल का हवाला देते हुए कहा कि पीएम मोदी पुलवामा का सच जनता के सामने सार्वजनिक करें. कांग्रेस नेता ने कहा कि वह खुद सेना में कैप्टन रह चुके हैं, वो जानते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार की बड़ी चूक का खामियाजा कैसे सीआरपीएफ के जवानों को उठाना पड़ा और कैसे पीएम मोदी ने उसका राजनीतिक लाभ उठाया.

इसे भी पढ़ें- पूरे देश में एक साथ कांग्रेस के नेता मोदी सरकार से पूछेंगे नौ सवाल, रांची में भी होगा कार्यक्रम

कैप्टन अजय यादव ने पूछा कि भाजपा के नौ साल की सरकार में खाने-पीने की वस्तुओं का भाव क्यों बढ़ गए. आज 64 फीसदी जीएसटी गरीबों से क्यों ली जा रही है जबकि बड़े लोगों से केवल 04 प्रतिशत जीएसटी लिया जा रहा है. अडाणी को 2014 से 22 तक 14 गुना लाभ कैसे हुआ, यह कैसा जादू है? कांग्रेस नेता ने कहा कि नोटबंदी में आम लोगों को लाठियां मिलीं, भ्रष्टाचार नहीं रुका, नोटबंदी की वजह से कैश फ्लो 71 प्रतिशत बढ़ी है.

वर्तमान में काला धन को सफेद करने के लिए 2000 के नोट पर बैन लगाया गया है. बिना आईडी के बैंकों में 2000 के नोट लिया जा रहा है यह तो खुलेआम काला धन को सफेद किया जा रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा में सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. ट्रैक्टर के पार्ट्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी क्यों लगायी गई. किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी कम कर दी गयी. पीएम मोदी ने सबकुछ अडाणी के हवाले क्यों कर दिया.

प्रधानमंत्री चीन से घबराते क्यों है, वह हमारे क्षेत्र में घुसे हैंः कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि चीन से आंख में आंख मिलाकर बात करने की बात करने वाले पीएम चीन से घबराते क्यों हैं, वह हमारे देश में घुसकर गलवान पोस्ट के पास 15-20 किलोमीटर को बफर जोन बना दिया है. हम उसे क्लीन चिट दे दिए, क्यों? कांग्रेस ने पूछा कि अग्नि पथ योजना लाने की जरूरत क्या थी? वन रैंक वन पेंशन की बात करने वाली सरकार का लक्ष्य अग्निवीर के माध्यम से नो रैंक-नो पेंशन को लागू करना कैसे हो गया?

कैप्टन अजय यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के नौ साल में देश का सामाजिक सद्भाव का माहौल खराब क्यों हुआ है. महिलाओं पर हो रहे शोषण और जुल्म के खिलाफ पीएम मोदी मौन क्यों है? हमारी महिला बॉक्सर धरना पर बैठी हैं, ब्रजभूषण जैसे रेपिस्ट के ऊपर संगीन आरोप है, बिलकिस बानो के जुल्मी को क्यों छोड़ा, इस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है. कांग्रेस ने पूछा कि ओबीसी का वोट लेने के लिए खुद को ओबीसी बताने वाले प्रधानमंत्री यह बताएं कि केंद्र में 69 सेक्रेटरी में एक भी ओबीसी क्यों नहीं.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में सद्भाव बढ़ा है. आरएसएस का एजेंडा पीएसयू को समाप्त करना है ताकि पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले. ओबीसी की आबादी 52 प्रतिशत है, जब ईडब्ल्यूएस को आरक्षण देकर 50 फीसदी का कैपिंग तोड़ दिया तो ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने और जातीय जनगणना पर आप चुप क्यों है. महिला को 33 फीसदी आरक्षण दें लेकिन उसमें SC, ST, OBC, माइनॉरिटी की महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाएगा.

ED-CBI की दबिश सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर क्यों? कांग्रेस नेता ने पूछा कि ED, CBI हमेशा विपक्षी नेताओं को क्यों बुलाती है. गोवा, अरुणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में जनता की सरकार को गिराकर सत्ता क्यों पाई. आज 98 प्रतिशत रेड विपक्षी दल के नेताओं के यहां हुई है.

राष्ट्रपति को नए संसद भवन के उद्घाटन से दूर क्यों रखाः पीएम मोदी से नौ सवाल पूछने के क्रम में कांग्रेस के नेता कैप्टन अजय यादव ने कहा कि आर्टिकल 79 में राष्ट्रपति के बिना संसद की कल्पना नहीं की जा सकती. ऐसे में पीएम बताएं कि एक ट्राइबल राष्ट्रपति को उद्घाटन तो दूर आमंत्रण पत्र तक नहीं दिया. राहुल गांधी की अडाणी अंबानी पर की गई टिप्पणियों को लोकसभा की कार्रवाई से स्पंज क्यों कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दी गयी सजा राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है. लोकतंत्र की रूह से खिलवाड़ मोदी सरकार कर रही है. मोदी सरकार का नौ साल, कांग्रेस के नौ सवाल के इस कार्यक्रम में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस ओबीसी विभाग की झारखंड प्रभारी डॉ रूपम यादव, झारखंड ओबीसी विभाग के अध्यक्ष अभिलाष साहू, प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, डॉ तौसीफ भी उपस्थित रहे.

Last Updated :May 27, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.