ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह की अदालत में हुई पेशी, तुपुदाना के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड का है मामला

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 10:56 PM IST

रांची के तुपुदाना के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड मामले में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी विजय उर्फ गेंदा सिंह को सेंट्रल जेल से लाकर अपर न्याययुक्त एके मिश्रा की अदालत में पेश किया गया.

कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का अदालत में हुई पेशी, तुपुदाना के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड का है मामला
गेंदा सिंह

रांचीः जिले के तुपुदाना क्षेत्र के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की की हत्या मामले में शुक्रवार को कुख्यात अपराधी विजय उर्फ गेंदा सिंह को सेंट्रल जेल से लाकर अपर न्याययुक्त एके मिश्रा की अदालत में पेश किया गया. अभियोजन पक्ष ने अदालत में केश के आईओ की गवाही दर्ज कराई गई.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- झारखंड-बिहार में हाइवे लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 'विधायक गिरोह' के 9 अपराधी भेजे गए जेल

1.39 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था

इस हत्याकांड मामले में गेंदा सिंह के अलावा लाल भोला नाथ शाहदेव, पप्पू कुमार, सरवर खान, योगेंद्र बड़ाइक, आजाद खान को भी आरोपी बनाया गया है. 22 जुलाई 2017 को दोपहर 3:30 बजे रांची-खूंटी मुख्य मार्ग पर राजेश तिर्की की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. राजेश की पत्नी प्रीति तिर्की के बयान पर धुर्वा तुपुदाना थाना में कांड संख्या177/17 दर्ज कराया गया था. प्रीति का कहना था कि घटना से 5 महीने पूर्व टोरियल स्कूल के समीप 1.39 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था. इसी विवाद में उसकी हत्या हुई थी. इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाह पेश किए गए.
इस मामले में आरोपी गेंदा सिंह की डे टु डे बयान दर्ज कराने को लेकर अदालत गेंदा सिंह को दुमका सेंट्रल जेल के जगह पर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय में शिफ्ट कराने का आदेश दिया है. बता दें, कि गेंदा सिंह के खिलाफ रांची के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है 3 साल पहले पूर्व गेंदा को रांची से दुमका केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया था.

Intro:कुख्यात अपराधी गेंदा सिंह का अदालत में हुई पेशी, तुपुदाना के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड का है मामला रांची बाइट-आसुतोष कुमार लाल अधिवक्ता तुपुदाना के जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड मामले में मंगलवार को कुख्यात अपराधी विजय उर्फ गोंदा सिंह को सेंट्रल जेल से अपर न्याययुक्त एके मिश्रा की अदालत में पेश किया गया। अभियोजन पक्ष ने अदालत में केश के आईओ की गवाही दर्ज कराई गई हत्याकांड हत्याकांड के मामले में गेंदा सिंह के अलावे लाल भोला नाथ शाहदेव पप्पू कुमार सरवर खान योगेंद्र बड़ाइक आजाद खान को भी आरोपी बनाया गया है 22 जुलाई 2017 को दोपहर 3:30 बजे रांची खूंटी मुख्य मार्ग पर राजेश तिर्की को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी मृतक की पत्नी प्रीति तिर्की के बयान पर धुर्वा तुपुदाना थाना में कांड संख्या177/17 दर्ज कराया गया था प्रीति का कहना था कि घटना से 5 माह पूर्व टोरियल स्कूल के समीप 1.39 एकड़ जमीन को लेकर विवाद था इसी विवाद में उसकी हत्या हुई है इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 7 गवाह पेश किए गए


Body:इस मामले में आरोपी गेंदा सिंह की डे टु डे बयान दर्ज कराने को लेकर अदालत गेंदा सिंह को दुमका सेंट्रल जेल के जगह पर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय में शिफ्ट कराने का आदेश दिया है।आपको बता दें कि गेंदा सिंह के खिलाफ रांची के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज है 3 साल पहले पूर्व गेंदा को रांची से दुमका केंद्रीय जेल में शिफ्ट किया गया था।


Conclusion:

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.