ETV Bharat / state

अगस्त के दूसरे सप्ताह तक झारखंड में बारिश सामान्य, 09 जिलों के हालात बेहद खराब

author img

By

Published : Aug 18, 2022, 12:27 PM IST

normal-rainfall-in-jharkhand-till-second-week-of-august
रांची

मानसून ने प्रदेश के साथ दगा किया है. अगस्त के दूसरे सप्ताह तक झारखंड में बारिश सामान्य (normal rain till second week of August) ही हुई है. अगस्त के पहले 15 दिनों में भी सामान्य से 156 मिमी से कम बारिश हुई. आलम ऐसा है कि अब तक राज्य के सिर्फ 30 फीसदी क्षेत्र में ही धानरोपनी हुई है और 9 जिलों की हालत बेदह खराब है.

रांचीः अगस्त महीने के दूसरे सप्ताह में राज्य के कुछेक इलाकों में अच्छी मानसून में बारिश (rainfall in Jharkhand) के बावजूद राज्य में स्थिति में कोई खास सुधार नहीं(drought condition in jharkhand) हुआ है. अगस्त महीने के पहले 15 दिनों में सामान्य बारिश 284 मिलीमीटर की जगह महज 128.20 मिलीमीटर बारिश ही हुई है. यानि जून और जुलाई महीने की तरह अगस्त महीने की मॉनसूनी बारिश ने भी झारखंड के किसानों को निराश ही किया है और 15 दिनों में 155.80 मिलीमीटर कम बारिश हुई है. वहीं राज्य में 01 जून से अबतक के वर्षा के आंकड़े बताते हैं कि सामान्य वर्षा 678.3 mm की जगह राज्य में अबतक कुल मिलाकर 432.9 mm बारिश ही हुई है जो सामान्य से 36 प्रतिशत कम है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में राहत की बारिश, अगले चार दिनों तक मानसून रहेगा सक्रिय, जानिए कहां कहां बरसेगा बदरा


22 जिलों में सामान्य से कम बारिशः सामान्य से 19 प्रतिशत से तक कम या अधिक वर्षा को सामान्य बारिश की श्रेणी (low rainfall in monsoon) में रखा जाता है. इस तरह राज्य के दो जिले ही ऐसे हैं जहां सामान्य वर्षा हुई है. पूर्वी सिंहभूम में जहां सामान्य से 2 फीसदी कम और पश्चिमी सिंहभूम में सामान्य से 1 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. वहीं अन्य 22 जिलों में 20 प्रतिशत या उससे अधिक कम वर्षा हुई है.

इन 09 जिलों के हालात बेहद खराबः राज्य में ऐसे 09 जिले हैं, जहां 50 फीसदी से भी कम बारिश हुई है और इन जिलों में स्थिति बेहद खराब है. पाकुड़ में जहां सामान्य से 72 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. वहीं साहिबगंज में 67 प्रतिशत कम, जामताड़ा में 66 फीसदी कम, गोड्डा में 68 प्रतिशत कम, गढ़वा में 56 फीसदी कम, चतरा में 60 प्रतिशत कम, देवघर में 55 फीसदी कम, दुमका में 50 प्रतिशत कम और पलामू में सामान्य से 52 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड किया गयी है.



इन जिलों में वर्षा 20 से 49 प्रतिशत तक कमः 16 अगस्त तक के आंकड़े के अनुसार 13 जिलों में मानसून की बारिश सामान्य से 20 से 49 प्रतिशत तक कम हुई है. सरायकेला खरसावां में सामान्य से 22 प्रतिशत कम वर्षा हुई है. वहीं बोकारो में 30 फीसदी कम, गुमला में 36 प्रतिशत कम, खूंटी में 23 फीसदी कम, रामगढ़ में 31 प्रतिशत कम, रांची में 23 प्रतिशत कम, गिरिडीह में 43 प्रतिशत कम, हजारीबाग में 43 फीसदी कम, कोडरमा में 46 प्रतिशत कम, लातेहार में 45 फीसदी कम, लोहरदगा में 45 प्रतिशत कम, धनबाद में 41 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड किया गया है.

राज्य में सिर्फ 30 प्रतिशत धानरोपनी, खरीफ फसल का आच्छादन भी महज 37 फीसदीः कृषि विभाग से मिले अभी तक के आंकड़े के अनुसार राज्य में पिछले कुछ दिनों की अच्छी बारिश के बावजूद स्थिति में खास सुधार नहीं है. राज्य में धान की 18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से महज 05 लाख 40 हजार 69 हेक्टेयर में ही धान रोपनी हुई है जो करीब 30 प्रतिशत है. इसी तरह पूरे खरीफ फसल के लिए लक्षित एरिया 28 लाख 27 हजार 460 हेक्टेयर में सिर्फ 10 लाख 51 हजार 442 हेक्टेयर में ही धान, मक्का, दलहन, तिलहन, मोटे अनाज से आच्छादित हो सका है. राज्य में 01 लाख 99 हजार 444 हेक्टेयर (63.81प्रतिशत) में मक्का, 02 लाख 75 हजार 405 हेक्टेयर (44.93 फीसदी) में दलहन, 24 हजार 399 हेक्टेयर (40.67प्रतिशत) में तिलहन, 12 हजार 125 (28.8प्रतिशत) मोटे अनाज से आच्छादित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.