ETV Bharat / state

इस साल भी कोरोना के चलते नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घरों में ही रहकर पूजा करने की दी सलाह

author img

By

Published : Jul 11, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jul 11, 2021, 9:54 PM IST

कोविड के चलते इस बार भी राजधानी रांची में भगवान जगन्नाथ(Lord Jagannath) की रथ यात्रा को मंजूरी नहीं मिली है. ये लगातार दूसरा साल है, जब भक्तों को निराशा हाथ लगी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले पर कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए ही रथ यात्रा नहीं निकाली जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे घर में ही रहकर भगवान जगन्नाथ की पूजा करें.

no permission to lord jagannath rath yatra in ranchi
इस साल भी कोरोना के चलते नहीं निकलेगी भगवान जगन्नाथ की यात्रा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घरों में ही रहकर पूजा करने की दी सलाह

रांची: कोरोना काल में लगातार दूसरे साल भी भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के एकांतवास से लौटने पर यात्र नहीं निकाली जाएगी. रथ यात्रा की इजाजत नहीं देने के लिए मुख्यमंत्री ने भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इसलिए सरकार ने भी समय-समय पर कई कड़े कदम उठाए. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना के कहर से बचाव के लिए ही न चाहते हुए भी सरकार ने शिक्षण संस्थान बंद किये, दुकानें बंद की और कई तरह के प्रतिबंध लगाए. उन्होंने कहा कि आज भी महामारी का खतरा मंडरा रहा है. इसलिए बड़े धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. उन्होंने लोगों से घर में ही रह कर भगवान जगन्नाथ की पूजा करने की अपील की है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घरों में ही रहकर पूजा करने की दी सलाह

इसे भी पढ़ें- जगन्नाथ रथ यात्रा निकालने का मामला पहुंचा झारखंड हाई कोर्ट, अदालत के फैसले पर टिकी श्रद्धालुओं की नजर

एचईसी परिसर के जगन्नाथपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी की सादगी से नेत्रदान अनुष्ठान(eye donation ritual) को संपन्न कराया गया. कोविड-19 प्रोटोकॉल के मुताबिक नेत्रदान अनुष्ठान में केवल मंदिर के पुजारी और सेवक शामिल हुए. भगवान जगन्नाथ जी के नेत्रदान अनुष्ठान के बाद विशेष आरती की गई. अब नौ दिन तक भगवान दर्शन मंडप में रहेंगे. यहीं पर पुजारियों की ओर से दैनिक पूजा का आयोजन होगा. भगवान जगरनाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ 24 जून को एकांतवास पर चले गए थे. इस दौरान दर्शन मंडप में प्रतीक तौर पर पूजा-अर्चना और आरती का काम चलता रहा.


कल रथयात्रा का नहीं होगा आयोजन

बता दें कि कोरोना काल में रथयात्रा को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय(Jharkhand High Court) ने निर्णय लेने का जिम्मा राज्य सरकार के ऊपर दे दिया था. इसके बाद सरकार की ओर से रथ यात्रा को लेकर किसी तरह के दिशा निर्देश मंदिर प्रबंधन को नहीं मिला है. सुबोधनाथ साहदेव ने बताया कि सरकार की ओर से कोई दिशा निर्देश नहीं मिलने के बावजूद कल रथ यात्रा नहीं होगी. क्योंकि इसकी तैयारी के लिए वक्त चाहिए होता है. रथ यात्रा नहीं निकाले जाने पर दुख व्यक्ति किया है. उन्होंने कहा कि ये झारखंड के लोगों की सुरक्षा के लिए ही उठाया गया कदम है. सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों से अपील की है कि वे घर में ही रहकर भगवान जगरन्नाथ की पूजा करें और कोरोना से बचकर रहें.

no permission to lord jagannath rath yatra in ranchi
कोविड के चलते नहीं निकलेगी रथ यात्रा

इसे भी पढ़ें- कोरोना इफेक्टः रांची में नहीं निकलेगी जगन्नाथ महाप्रभु की रथ यात्रा, मंदिर समिति ने लिया फैसला


वर्ष 1691 से रांची में रथयात्रा का होता चला आ रहा था आयोजन

रांची के जगन्नाथपुर में साल 1691 से निकल रही रथ यात्रा 2020 के बाद लगातार दूसरी बार 2021 में भी नहीं निकलेगी. वर्ष 1691 ईस्वी से धुर्वा के जगन्नाथपुर मंदिर परिसर से निकलने वाली इस रथ यात्रा और भगवान के मौसीबाड़ी प्रवास अवधि के आसपास मेले का आयोजन किया जाता था. वो भी इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नहीं लगा है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 9:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.