ETV Bharat / state

पलामू में अवैध खनन पर NGT सख्त, डीसी को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 6:42 PM IST

पलामू में अवैध खनन पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) सख्त नजर आ रहा है. इसको लेकर एनजीटी का डीसी को नोटिस गया है. जिसमें पांडू प्रखंड स्थित ध्वजा पहाड़ में हो रहे अवैध खनन पर डीसी से जवाब मांगा गया है.

ngt-issues-notice-to-dc-on-illegal-mining-in-palamu
पलामू में अवैध खनन

रांचीः पलामू के पांडू प्रखंड स्थित ध्वजा पहाड़ में हो रहे अवैध खनन के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में सुनवाई हुई. ट्रिब्यूनल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पलामू डीसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. पलामू डीसी को पांडू प्रखंड के ध्वजा पहाड़ पर जाकर पहाड़ की मौजूदा स्थिति और स्थल का निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- एनजीटी का बड़ा फैसला, 3 महीने के अंदर शुरू करें कन्वेयर बेल्ट

पलामू में अवैध खनन पर एनजीटी का डीसी को नोटिस जारी किया गया है. इस रिपोर्ट में डीसी को यह बताने को कहा है कि पहाड़ पर अवैध खनन हो रहा है तो उसे शीघ्र रोका जाए. अवैध खनन कब से हो रही है, अभी तक कितना हुआ है, इसकी विस्तृत जानकारी भी राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal) ने जांच रिपोर्ट में पेश करने को कहा है. यह रिपोर्ट 2 सप्ताह के अंदर पेश करने को कहा गया है. इस मामले की अगली सुनवाई 2 सप्ताह होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने डीसी से यह भी जानकारी मांगी है कि पूर्व में अवैध खनन की जानकारी थी कि नहीं और अगर थी तो उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. इस संबंध में अगर कार्रवाई की गयी तो क्या क्या कार्रवाई की गई है और कब कब की गयी है, इन तमाम बातों की विस्तृत जानकारी इस रिपोर्ट में पेश करने को कहा गया है. यहां बता दें कि पलामू के पांडू प्रखंड स्थित ध्वजा पहाड़ पर हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर ग्रामीणों की ओर से नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की गई थी. उसी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई हुई है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.