ETV Bharat / state

साहिबगंज में थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामलाः सीबीआई जांच के लिए विशेष सुनवाई पर मिली नई तारीख

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 6:02 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 7:33 PM IST

jharkhand high court
साहिबगंज में थाना प्रभारी रूपा तिर्की मौत मामला

साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Roopa tirkey case) मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर विशेष सुनवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट में प्रति शपथ पत्र दायर किया गया.

रांची: साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूप तिर्की (Roopa tirkey case) की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका पर विशेष सुनवाई की मांग को लेकर हाईकोर्ट में प्रति शपथ पत्र दायर किया गया. अब गुरुवार 17 जून को इस मामले में सुनवाई होगी. इससे पहले थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में छह से अधिक याचिका दायर की गईं थीं. इन्हीं याचिका पर सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें-पीटी में आरक्षण को झारखंड हाई कोर्ट की ना, एकल बेंच और डबल बेंच एक राय

झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने बताया कि साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अनुरंजन अशोक एवं अन्य कई लोगों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है. झारखंड में विरोधी दल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. कई आदिवासी संगठन भी मामले की सीबीआई जांच को लेकर सड़क के पर उतर चुके हैं. लोगों ने इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर आरोप लगाया है. मामले में पंकज मिश्रा सहित उनके अन्य सहयोगियों की संलिप्तता की जांच की भी मांग की गई है. उनकी संपत्ति की जांच की भी मांग की गई है.

देखें पूरी खबर

सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश कर रहे जांच

मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आरोप-प्रत्यारोप और राजनीतिक सरगर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की एक सदस्य कमेटी का गठन किया है. कमेटी को जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है. राजनीत फिर भी बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री के इस कदम से पूर्व से मांग कर रहे लोग संतुष्ट नहीं हुए. रूपा के पिता ने मुख्यमंत्री के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. फिलहाल अब सबकी नजर हाई कोर्ट पर टिकी हुई है. 17 जून को होने वाली सुनवाई में हाई कोर्ट का क्या आदेश आता है, इस पर सबकी नजर है.

ये भी पढ़ें-स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति मामलाः झारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- बताएं एक सत्र में दो डिग्री क्यों नहीं वैध

क्या है पूरा मामला

साहिबगंज शहर में स्थित महिला थाने में थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मई माह में पुलिस क्वार्टर में लाश मिली थी. महिला पुलिसकर्मी की खुदकुशी की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई थी. रूपा तिर्की की मां ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. इसमें एक व्यक्ति का जुड़ाव सीएम हेमंत सोरेन से बताया गया था. रूपा की मां पद्मावती उराईन और बहन का कहना था कि रूपा जब से थाना प्रभारी बनी थी तब से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. इन लोगों का आरोप था कि दो दारोगा मनीषा और ज्योत्सना उसे परेशान करती थी. किसी न किसी बात को लेकर बराबर कहासुनी होती थी.

केस से जुड़े घटनाक्रम

  • मई में पुलिस क्वार्टर में महिला थाना प्रभारी की लाश मिली
  • जांच के लिए विशेष टीम गठित
  • विधायक इरफान अंसारी ने ट्वीट कर निष्पक्ष जांच की मांग की, ट्विटर पर सीबीआई जांच के लिए चला कैंपेन
  • भाजपा ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाया तो सत्तारूढ़ दलों ने कांग्रेस की आलोचना की
  • रूपा तिर्की की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पिता और दूसरे लोग हाई कोर्ट पहुंचे
  • सीएम सोरेन ने रूपा के माता-पिता से की मुलाकात
  • सरकार ने हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश विनोद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में जांच के लिए एक सदस्यीय समिति बनाई
  • रूपा तिर्की के पिता देवानंद उरांव ने सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश से जांच की जगह, सीबीआई जांच की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की
Last Updated :Jun 16, 2021, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.