ETV Bharat / state

अर्थतंत्र पर प्रहार से बौखलाहट में झारखंड के नक्सली, रविंद्र और छोटू खेरवार के खिलाफ होगा बड़ा अभियान

author img

By

Published : Jul 25, 2023, 9:04 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:15 PM IST

झारखंड में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. अभियान के साथ-साथ झारखंड पुलिस नक्सलियों के अर्थतंत्र पर हर दिन गहरा चोट कर रही है, यही वजह है कि नक्सली संगठन के नाम मात्र बचे कैडर मौका पाकर आगजनी की घटनाओं के साथ-साथ पुलिस के मुखबिर होने की आशंका में ग्रामीणों पर अत्याचार कर रहे हैं. ऐसे में अब पुलिस मुख्यालय ने उन क्षेत्रों में भी  नक्सलियों के खात्मे के लिए भी अभियान शुरू कर दिया है.

Naxalites of Jharkhand
Naxalites of Jharkhand

देखें वीडियो

रांची: झारखंड में नक्सलवाद का दिया बुझने की कगार पर है. यही वजह है कि मात्र कुछ क्षेत्रों में बचे नक्सली कैडर और कमांडर छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का प्रयास कर रहे हैं. लातेहार, लोहरदगा, गुमला और चतरा जैसे इलाकों में नक्सलियों के द्वारा कुछ जगहों पर आगजनी की घटनाओं को सिर्फ इसलिए अंजाम दिया गया है ताकि उन्हें लेवी मिल सके. लातेहार में छोटू खेरवार और रविन्द्र गंझू का दस्ता बचा हुआ है. उसमें भी मात्र 10 से 15 लोग हैं.

ये भी पढ़ें: बूढ़ा पहाड़ से निकल कर भागे नक्सलियों ने यहां बनाया अपना नया ठिकाना, सुरक्षा बलों के सामने कई चुनौतियां

झारखंड पुलिस के जवान और केंद्रीय एक साथ मिलकर रविंद्र और छोटू खेरवार की खोज में जुटे हुए हैं. एक तरफ जहां रविंद्र और छोटू के दस्ते के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है वहीं, दूसरी तरफ लेवी पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस की टीम ग्रामीणों और कारोबारियों के बीच पहुंचकर उन्हें समझाने का भी काम कर रही है. झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा कुछ एक जगहों पर जो घटनाएं की गईं हैं वह सब उनके बौखलाहट का नतीजा है.

Naxalites of Jharkhand
ETV BHARAT GFX

लगातार मिल रही सफलताएं: झारखंड में भाकपा माओवादी और अन्य उग्रवादी संगठनों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलताएं मिली हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 से अबतक अभियान के दौरान राज्य में कुल 4700 उग्रवादी गिरफ्तार हुए हैं. दर्जनों नक्सली पुलिस की कार्रवाई में मारे गए हैं. वहीं, 54 से ज्यादा नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. वह भी मात्र 5 सालों के भीतर. बूढ़ा पहाड़ जैसे नक्सलियों के गढ़ पर पुलिस का कब्जा है. वहां विकास का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से नक्सली वहां पर पहुंच भी नहीं पा रहे हैं.

बचे हुए नक्सलियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिछले 5 सालों में नक्सलियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति जब्त की है. यही वजह है कि कुछ क्षेत्रों में बचे हुए नक्सली वारदातों को अंजाम देकर अपनी धमक बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आईजी अभियान के अनुसार बचे हुए नक्सलियों को भी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा वे अगर समझ रहे हैं कि पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाएगी तो यह उनकी भूल है.

फॉरेस्ट ट्रैकर पूर्व में था नक्सलियो का मददगार: वहीं, 2 दिन पूर्व लातेहार जिले में जिस नेतरहाट में फॉरेस्ट ट्रैकर नक्सलियों ने पीट-पीटकर मार डाला था. उसके बारे में यह जानकारी मिली है कि वह पूर्व में नक्सलियों का सहयोगी था. पुलिस के पूछताछ में ग्रामीणों ने यह जानकारी दी है. फॉरेस्ट ट्रैकर की हत्या में छोटू खेरवार दस्ते का ही हाथ था. मिली जानकारी के अनुसार छोटू को यह अंदेशा था कि फॉरेस्ट्रा ट्रैकर ही पुलिस को उनके बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहा है. यही वजह है कि फॉरेस्ट ट्रैकर सहित उसके तीन भाइयों की नक्सलियों ने पिटाई की थी जिसमें उसकी मौत हो गई थी.

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.