ETV Bharat / state

Navratri 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां दुर्गा के प्रति गहरी आस्था, जानिए किस पूजा पंडाल के हैं संरक्षक

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 8:18 PM IST

नवरात्रि 2023 को लेकर रांची में विशेष उत्साह है. सीएम हेमंत सोरेन की भी मां दुर्गा में गहरी आस्था है. यही वजह है कि वे एक पूजा पंडाल के संरक्षक भी है. रांची में हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा तैयार पंडाल का सीएम उद्घाटन करेंगे.

Hemant Soren patron of Harmu Panch Mandir Durga Puja Pandal
Hemant Soren patron of Harmu Panch Mandir Durga Puja Pandal

मनोज पांडे, अध्यक्ष, पंच मंदिर पूजा समिति का बयान

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मां दुर्गा के प्रति खास आस्था है. यही वजह है कि वे परिवार के साथ नवरात्रि में ना केवल विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं बल्कि राजधानी के एक पूजा पंडाल का संरक्षक बनकर भव्य रूप से इसे मनाते हैं. इस साल भी पंचमी यानी 19 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा तैयार पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम

करीब 50 लाख की लागत से तैयार इस पूजा पंडाल का थीम गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर का है. जिसे बड़े ही आकर्षक ढंग से तैयार किया गया है. पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडे कहते हैं कि मुख्यमंत्री का मां दुर्गा के प्रति विशेष आस्था है. उसमें भी इस पूजा स्थल को लेकर जहां खुद वे संरक्षक के रूप में भागीदारी निभाते हुए मां की आराधना करते हैं.

जुलाई महीने से शुरू हुआ था पंडाल निर्माण: गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप पर तैयार इस पूजा पंडाल की लागत करीब 50 लाख है. प. बंगाल के हुबली के कारीगरों द्वारा तैयार इस पूजा पंडाल की भव्यता देखते बन रही है. पूजा पंडाल में भक्तों को ज्योर्तिलिंग का दर्शन होगा. पूजा पंडाल में फायर सेफ्टी के साथ-साथ मेडिकल का भी इंतजाम किया गया है. यहां आकर्षक ढंग से की गई विद्युत सजावट श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी.

पूजा पंडाल के चारों ओर कई तोरण द्वार बनाए गए हैं जो दूर से ही श्रद्धालुओं को पंडाल का दर्शन कराएगी. अध्यक्ष मनोज पांडे कहते हैं कि बिजली की साज-सज्जा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का भी खास प्रबंध किया गया है. जिससे किसी तरह की परेशानी यहां आने वाले भक्तों को ना हो. साफ सफाई को लेकर नगर निगम का सहयोग लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.