ETV Bharat / state

रांची में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के कार्य समिति की बैठक, पिछड़ों को 52% आरक्षण की मांग

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:14 AM IST

national-obc-front-working-committee-meeting-in-ranchi
राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के कार्य समिति की बैठक

रांची में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने कार्य समिति की बैठक की, जिसमें जाति आधारित जनगणना और पिछड़ों को 52% आरक्षण देने की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई.

रांची: पिछड़ों के ज्वलनशील मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने कार्य समिति की बैठक की. बैठक में जाति आधारित जनगणना और पिछड़ों को 52% आरक्षण देने की मांग पर चरणबद्ध आंदोलन की रणनीति बनाई गई. मोर्चा के सदस्य सबसे पहले राज्य के सभी विधायक और मंत्रियों से मिलकर मांग पत्र सौपेंगे. वहीं दूसरे चरण में मानव श्रृंखला बनाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

इसे भी पढे़ं: हार्वर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में बोले सीएम, राज्य का विकास सरकार का लक्ष्य



राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के मुताबिक जाति आधारित जनगणना का नहीं होने और पिछड़ों को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण नहीं मिलने से पिछड़ा समाज खुद को उपेक्षित महसूस कर रहा है. इन दोनों मुद्दा के बिना पिछड़ों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है. इसलिए इस मांग को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.

आंदोलन करने की चेतावनी

राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि देश में जातिगत आधारित जनगणना और पिछड़ों को 52% आरक्षण देने की मांग संघ के ओर से की जा रही है, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया है, जबकि केंद्र में ओबीसी सरकार है, इसके बावजूद ओबीसी के हितों के बारे में अब तक कोई नीति नहीं बनाई गई है, राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा आरक्षण की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.