ETV Bharat / state

Dussehra 2023: रांची में मुस्लिम कारीगर ने बनाया रावण का 70 फीट का पुतला, विजयादशमी के दिन मुख्यमंत्री करेंगे दहन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2023, 7:18 PM IST

रांची में रावण दहन को लेकर पूरी तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस विजयादशमी रावण का वध करेंगे. रांची का रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ ही सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी पेश कर रहा है. 70 feet effigy of Ravana for Vijayadashami in Ranchi

Vijayadashami in Ranchi
Vijayadashami in Ranchi

विजयादशमी के दिन मुख्यमंत्री करेंगे रावण दहन

रांची: राजधानी रांची में विजयादशमी का उत्सव दुर्गा पूजा की तरह ही भव्य होता है. पंजाबी हिंदू समुदाय द्वारा हर साल रांची के मोरहाबादी मैदान में किया जाने वाला लंका दहन और रावण वध न केवल बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है, बल्कि एक यह सांप्रदायिक सौहार्द का भी प्रतीक है. इस साल मोरहाबादी में 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया जा रहा है. इन पुतलों के निर्माता मोहम्मद मुस्लिम हैं.

यह भी पढ़ें: Video: रांची के देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़, मां का आंचल भरकर सुख समृद्धि की कामना कर रही महिलाएं

मोहम्मद मुस्लिम बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और 21 साल से लगातार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बना रहे हैं. समाज में लगातार कम हो रहे सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे के माहौल के बीच रावण का पुतला बनाने पर मोहम्मद मुस्लिम का कहना है कि सभी मिलकर काम करते हैं. उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वे किसी अन्य धर्म के होने के कारण रावण का पुतला बनाते हैं. मोहम्मद मुस्लिम कहते हैं कि हम हर साल बुराई के प्रतीक रावण को जलाते हैं, लेकिन यह भी सच है कि समाज में बुराई बढ़ रही है. ऐसे में हर साल बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का आकार बढ़ाना पड़ता है.

रिमोट दबाकर मुख्यमंत्री करेंगे रावण का वध: वहीं दशहरा समिति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस बार रावण वध इस मायने में खास होगा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिमोट दबाकर रावण का वध करेंगे. इस कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक सीपी सिंह बतौर अतिथि शामिल होंगे. 24 अक्टूबर को मोरहाबादी में होने वाले इस आयोजन में इस बार लंका दहन और रावण वध के दौरान आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गयी है.

रावण दहन के दौरान होगी आतिशबाजी: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और अन्य प्रतियोगिताओं के दौरान होने वाली पायका आतिशबाजी को रांचीवासी करीब से देख सकेंगे. इसके साथ ही रांची और झारखंड के स्थानीय कलाकारों द्वारा नृत्य और संगीत का कार्यक्रम भी होगा. रावण वध के दौरान बड़ी संख्या में लोग मोरहाबादी मैदान पहुंचते हैं. ऐसे में आयोजकों ने लंका दहन देखने के लिए अपने बच्चों के पॉकेट में पहचान पत्र जरूर डाल दें ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दशहरा कमेटी-2023 के सुधीर उग्गल, राजेश मेहरा, रणदीप आनंद, किशोर आजमानी, राहुल माकन, अरुण चावला और मुकुल तनेजा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.