ETV Bharat / state

पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से दिल्ली लाकर ईडी कर रही पूछताछ, सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 1:54 PM IST

साहिबगंज में ईडी ने छापेमारी की है. सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के साहिबगंज और रांची के कई ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है. इसके बाद पंकज मिश्रा को उत्तराखंड से पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाने की जानकारी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट से दी है.

MP Nishikant Dubey tweet about detained by ED of CM MLA representative Pankaj Mishra
पंकज मिश्रा

रांचीः झारखंड में ईडी की कार्रवाई हो रहा है. साहिबगंज और रांची समेत 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर रही है. साहिगंज में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के आवास और रांची के ठिकानों पर छापा मारा गया. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत ने ट्वीट कर पंकज मिश्रा के ईडी द्वारा पूछताछ के लिए उत्तराखंड से दिल्ली ले जाने की जानकारी दी है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में ईडी की रेड, सीएम के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा के आवास समेत 12 जगहों पर छापा

सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'पंकज भैया भागते भागते आखिर उत्तराखंड के ठंडे मौसम में मिले, उन्हें दिल्ली लाकर ED पूछताछ कर रही है'.

MP Nishikant Dubey tweet about detained by ED of CM MLA representative Pankaj Mishra
सांसद निशिकांत दुबे का ट्वीट

इससे पहले साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर पर ईडी का छापा पड़ा. सुबह 5:00 बजे से ही ED की टीम छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही पंकज मिश्रा के रांची के मोरहाबादी स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने रेड की है. पंकज मिश्रा के अलावा उनके करीबी कहे जाने वाले मिर्जाचौकी स्थित कारोबारी राजू, पतरु सिंह और ट्विंकल भगत के घर पर भी ईडी का छापा पड़ा है. इसके साथ ही पंकज मिश्रा के करीबी माने जाने वाले फेरी सेवा जहाज के संचालक राजेश यादव उर्फ दाहू यादव के यहां भी ईडी की छापेमारी चल रही है. इसके अलावा बरहरवा में भी कृष्णा साह समेत तीन पत्थर व्यवसायियों के यहां छापा पड़ा है. आपको बता दें कि पंकज मिश्रा वर्तमान सरकार में बहुत रसूखदार माने जाते हैं. भाजपा बार-बार आरोप लगाती रही है कि संथाल में स्टोन माइंस का पूरा कारोबार पंकज मिश्रा हैंडल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.