ETV Bharat / state

श्रावणी मेला 2023: 3 IPS-35 DSP के जिम्मे मेले की सुरक्षा, ATS से लेकर जगुआर तक के नौ हजार जवान रहेंगे मुस्तैद

author img

By

Published : Jun 27, 2023, 7:03 PM IST

Updated : Jun 27, 2023, 7:34 PM IST

श्रावणी मेला 2023 को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी अंतिम चरण में है. मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी खुद सजग हैं. देवघर और दुमका में दो महीने तक नौ हजार से अधिक जवान और अफसर तैनात रहेंगे.

security during Shravani Mela 2023
देवघर बाबा मंदिर

देखें पूरी खबर

रांची: बाबा भोले की नगरी देवघर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने वाली है. श्रावणी मेला 2023 की शुरुवात 4 जुलाई से हो रही है. इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त भगवान भोले को जल अर्पण करने के लिए देवघर पहुंचेंगे. ऐसे में पूरे देवघर की सुरक्षा व्यवस्था बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है. हर बार की तरह इस बार भी पुलिस मुख्यालय के द्वारा श्रवणी मेले की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. करीब 9 हजार जवान और पुलिस के अफसर मिल कर श्रावणी मेले की सुरक्षा की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं. 30 जून से सभी देवघर में अपनी ड्यूटी संभाल लेंगे.

ये भी पढ़ें- श्रावण मास में नहीं चलेगी वीआईपीगिरी, आम श्रद्धालु की तरह लोग अर्घा से करेंगे जलार्पण, डीसी ने दिए कई और निर्देश

30 जून से लेकर 01 सितम्बर 2023 तक तैनाती: 4 जुलाई से श्रावणी मेला का आगाज होने वाला है. इस बार यह बेहद खास भी है क्योंकि मलमास होने की वजह से इस वर्ष श्रावणी मेला 2 महीने तक चलेगा. यही वजह है कि सुरक्षा बलों की तैनाती भी 1 सितंबर 2023 तक रहेगी. श्रावणी मेले के दौरान बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर, बासुकीनाथ धाम दुमका में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) के साथ साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की गई है. 30 जून से दुमका, देवघर और रेल धनबाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती हो जाएगी. राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है.

35 डीएसपी की तैनाती, संभालेंगे अस्थायी ओपी: श्रावणी मेला के लिए डीएसपी स्तर के 35 अफसरों की तैनाती की गई है. मेला के लिए देवघर और दुमका में कुल 23 ओपी और 14 अस्थायी यातायात ओपी गृह विभाग के द्वारा अधिसूचित किए गए हैं. इन सभी ओपी का प्रभार डीएसपी स्तर के अधिकारियों के जिम्मे होगा. डीएसपी स्तर के अधिकारियों के प्रभार वाले सभी ओपी क्लस्टर की तरह काम करेंगे, जहां पुलिसकर्मियों के साथ साथ बिजली, सड़क, परिवहन, चिकित्सा समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति होगी.

कौन कौन डीएसपी हुए प्रतिनियुक्त: श्रावणी मेले के दौरान जिन 35 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है उनमें विनोद कुमार महतो, दीपनारायण रजक, शशिकांत सुधांशु ,तालों सोरेन बेनेडिक्ट मरांडी, विजय कुमार कुशवाहा, हेलन सोए, तारामणि बाखला, परम प्यारेलाल खलको, अरुण कुमार तिर्की, रेमेजियास तिर्की, गन्दरू उरॉव, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार, सिया शरण प्रसाद, ओमप्रकाश, नवीन चंद्र दास, बैजनाथ, मनोज कुमार राय, संजय कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार वर्मा, अरविंद कुमार, वरुण रजक, पवन कुमार, राहुल देव बड़ाईक, संदीप भगत, सुदर्शन कुमार आस्तिक, प्रदीप कुमार, रोहित रंजन सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, रोहित कुमार रजवार और धनंजय कुमार राम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- श्रावणी मेला 2023: बासुकीनाथ में 24 घंटे निर्बाध बिजली की होगी आपूर्ति, 16 अधिकारी, 185 कर्मचारी 27 स्थानों से व्यवस्था पर रखेंगे नजर

कितने पुलिसकर्मियों की हुई तैनाती: इंस्पेक्टर- 120, दारोगा, जमादार- 1181, सशस्त्र बल- 1025, पुरूष लाठी बल- 7712, महिला लाठी बल- 890, गृहरक्षक- 1800, रैफ- 5 कंपनी, एनडीआरएफ- 3 टुकड़ी, बम स्क्वायड- 4 टीम, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप- 4, अश्रुगैस दस्ता- 4, अग्निशमन दस्ता- 4, श्वान दस्ता-4. सभी की तैनाती 30 जून से 1 सितम्बर तक के लिए की गई है.

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम: श्रावणी मेले में अधिकांश श्रद्धालू रेलमार्ग से आते हैं. इसमें में जसीडीह रेलवे स्टेशन पर डीएसपी स्तर के अधिकारी की विशेष प्रतिनियुक्ति की गई है. महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अधिक संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी और महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

जरूरत हुई तो अतिरिक्त बल भी दिया जाएगा: झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार श्रावणी मेला बेहद खास है क्योंकि यह 2 महीने तक चलेगा. ऐसे में तमाम तरह की सुरक्षा के उपाय देवघर में किए गए हैं. फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल देवघर में उपलब्ध करवा दिए गए हैं अगर जरूरत हुई तो अतिरिक्त पुलिस बल भी देवघर भेजे जा सकते हैं.

Last Updated : Jun 27, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.