ETV Bharat / state

झारखंड में 25 जुलाई के बाद मानसून होगा सक्रिय, किसानों को मिलेगा लाभ

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 7:50 AM IST

राज्य में अबतक बारिश का अनुपात काफी कम रहा है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंत तक बारिश होने की संभावना है.

25 जुलाई के बाद मॉनसून होगा सक्रिय

रांची: मानसून आने के बाद भी अब तक राज्य के हर जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई है. पूरे राज्य में अब तक व्यापक स्तर की बारिश नहीं हुई है, जो किसानों और राज्य वासियों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.

देखें पूरी खबर

मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई महीने में राजधानी सहित पूरे राज्य में सामान्य से काफी कम बारिश देखी गई है, लेकिन 22 से 23 जुलाई के बाद राज्य में मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें:- RIIMS प्रबंधन कटघरे में, निदेशक ने ओर्थो विभागाध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितता का लगाया आरोप

मौसम वैज्ञानिक आर.एस शर्मा ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में "दनश" चक्रवाती तूफान को कम बारिश होने का वजह बताया. उन्होंने कहा कि जैसे ही अगले तीन-चार दिनों में "दनश" चक्रवाती तूफान खत्म होगा उसके बाद ही मॉनसून पूर्वी भारत में सक्रिय होगा.

पूरे राज्य में सामान्य से 40% कम बारिश देखी गई है

  • राज्य में 1 जुलाई से 17 जुलाई तक 376.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन अब तक मात्र 229.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
  • बोकारो में सामान्य बारिश 357.7 मिलीमीटर होनी है, जहां अब तक 179.1 मिलीमीटर ही बारिश देखी गई है, जो सामान्य से 50% कम वर्षापात बताए जा रहे हैं.
  • जमशेदपुर में 411.4 मिलीमीटर बारिश होनी है, लेकिन वहां भी अब तक मात्र 299.3 मिलीमीटर बारिश देखी गई है, जो सामान्य से 27% कम वर्षापात बताए जा रहे हैं.
  • राजधानी रांची में 396.4 मिलीमीटर बारिश होनी है, जो अब तक मात्र 217.2 मिलीमीटर बारिश देखी गई है, जो सामान्य से 45% कम बारिश बताए जा रहे हैं.
  • हजारीबाग में 388.8 मिलीमीटर बारिश होनी है, जबकि अब तक मात्र 217.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 44% कम बताए जा रहे हैं.
  • वहीं, पलामू में 274.1 मिली मीटर बारिश होनी है, लेकिन यहां पर अब तक मिलाजुला कर सही वर्षापात देखी गई है, पलामू में अब तक 232 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से मात्र 15% कम है.

इन जिलों में भी हुआ कम वर्षापात
बारिश के हालात गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद, पाकुर, खूंटी सिमडेगा, सरायकेला, खरसावां सहित अन्य जिलों में काफी कम है. जिस वजह से किसानों को खेती करने में भी काफी समस्या हो रही है. बारिश कम होने के वजह से कई जिलों में किसान अपनी रोपनी भी नहीं कर पाए हैं.

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने के अंत तक राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मानसून सक्रिय होने के बाद वर्षापात में वृद्धि देखी जाएगी, जो निश्चित रूप से किसानों और राज्य वासियों को लाभ पहुंचाएगा.

Intro:मानसून आने के बाद भी अब तक राज्य के हर जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश देखी गई है। पूरे राज्य में अब तक व्यापक स्तर की बारिश नहीं हुई है, जो किसानों और राज्य वासियों के लिए काफी परेशानी का कारण बना हुआ है।

इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया कि जुलाई महीने में राजधानी सहित पूरे राज्य में सामान्य से काफी कम बारिश देखी गई है।

लेकिन 22 से 23 जुलाई के बाद राज्य में मॉनसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के आसार हैं।


Body:मौसम वैज्ञानिक आर.एस शर्मा कम बारिश होने की वजह पश्चिमी प्रशांत महासागर में "दनश" चक्रवाती तूफान को बताया, जैसे ही अगले तीन-चार दिनों में "दनश" चक्रवाती तूफान कमजोर होकर खत्म होगा उसके बाद ही मॉनसून पूर्वी भारत में सक्रिय होंगे।

पूरे राज्य में सामान्य से 40% कम बारिश देखी गई है।

राज्य में 1 जुलाई से 17 जुलाई तक 376.6 मिलीमीटर बारिश होनी थी, वहीं अब तक मात्र 229.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।

बोकारो में सामान्य वर्षापात 357.7 मिलीमीटर होनी है तो वहीं अब तक 179.1 मिलीमीटर ही बारिश देखी गई है, जो सामान्य से 50% कम वर्षापात बताये जा रहे हैं ।

जमशेदपुर में 411.4 मिलीमीटर बारिश होनी है तो वहीं अब तक मात्र 299.3 मिलीमीटर बारिश देखी गई है जो सामान्य से 27% कम वर्षापात बताये जा रहे हैं ।

राजधानी रांची में 396.4 मिलीमीटर बारिश होनी है तो अब तक मात्र 217.2 मिलीमीटर बारिश देखी गई है जो सामान्य से 45% कम बारिश बताए जा रहे हैं।

हजारीबाग में 388.8 मिलीमीटर बारिश होनी है जबकि अब तक मात्र 217.2 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 44% कम बताए जा रहे हैं।

वही पलामू में 274.1 मिली मीटर बारिश होनी है लेकिन यहां पर अब तक मिलाजुला कर सही वर्षापात देखी गयी है, पलामू में अब तक 232 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से मात्र 15% कम है।




Conclusion:अभी बारिश के हालात गोड्डा, गिरिडीह, धनबाद, पाकुर, खूंटी सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां सहित अन्य जिलों में काफी कम हैं जिस वजह से किसानों को खेती करने में भी काफी समस्या हो रही है, बारिश कम होने की वजह से कई जिलों में किसान अपनी रोपनी भी नहीं कर पाए हैं।

गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार जुलाई महीने के अंत तक राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मानसून सक्रिय होने के बाद वर्षापात में वृद्धि देखी जाएगी जो निश्चित रूप से किसानों और राज्य वासियों को लाभ पहुंचाएगा।

बाइट- आर.एस शर्मा, मौसम वैज्ञानिक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.