ETV Bharat / state

झारखंड में मानसून सक्रिय: दो दिनों तक राज्यभर में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान, वज्रपात की भी चेतावनी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2023, 8:25 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

झारखंड में एक बार फिर मानसून सक्रिय है. दो दिनों तक राज्यभर में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है. इस दौरान गरज और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है. गोरखपुर से पटना होते हुए ईस्ट सेंट्रल बंगाल की खाड़ी तक बने मानसून टर्फ लाइन और उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पिछले 24 घंटे में अच्छी वर्षा राज्य भर में हुई है. कुछेक इलाकों में तो भारी वर्षा होने की भी सूचना है.

ये भी पढ़ें- Weather Update Jharkhand: मौसम केंद्र रांची ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान, जानिए दो सितंबर तक झारखंड में कैसा रहेगा मानसून

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 80 MM वर्षा धनबाद के पंचेट में रिकॉर्ड किया गया है. बोकारो के चास में 77 MM, बंदगांव में 73MM, लातेहार में 62MM, घाटशिला में 50 MM और धनबाद शहर में 50 MM वर्षा हुई है.



दो दिन अच्छी बारिश का पूर्वानुमान: अपने ताजा मौसम अपडेट में मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि 04 सितंबर की रात और 05 सितंबर को राज्य भर में अच्छी वर्षा होगी. कुछेक इलाकों खासकर संथाल और आसपास के इलाकों में भारी वर्षा की भी संभावना है. मौसम केंद्र के निदेशक ने कहा कि इस दौरान कई इलाकों में गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में खराब मौसम और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लेना चाहिए. पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न रहें. किसान भाई खराब मौसम में खेतों में जाने से परहेज करें और मौसम साफ होने का इंतजार करें.



राज्य में अभी सामान्य से 37% कम वर्षा- मौसम केंद्र: मौसम केंद्र रांची के अनुसार राज्य में अब तक सामान्यतः 831.8MM की तुलना में 524.2MM वर्षा हुई है जो सामान्य से 37% कम है. राज्य में 24 में से 03 जिलों में सामान्य वर्षापात हुई है जबकि 20 जिलों में सामान्य से कम और एक जिला चतरा में सामान्य से अत्यधिक कम वर्षा हुई है. मौसम केंद्र के अनुसार 06 सितंबर से फिर वर्षापात में कुछ कमी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.