ETV Bharat / state

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की कार्यवाही पूरी, हटायी गयी आदर्श आचार संहिता

author img

By

Published : Dec 26, 2019, 2:14 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 संपन्न होने के बाद अब आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है. जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी ने राज्य के कैबिनेट सेक्रेट्री ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है.

model code of conduct removed from Jharkhand
झारखंड से आदर्श आचार संहिता हटी

रांचीः प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद 1 नवंबर से लगाई गई आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है. जिसे लेकर गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी ने राज्य के कैबिनेट सेक्रेट्री ने मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है.

देखें पूरी खबर


गुरुवार को भेजे गए इस पत्र में साफ लिखा है कि प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लगा दी गई थी. दरअसल, राज्य में पांच अलग-अलग चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए. मतों की गणना 23 दिसंबर को समाप्त हुई. नतीजों में प्रदेश के विपक्षी दलों के महागठबंधन ने बहुमत प्राप्त किया और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर को शपथ लेने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड की नई सरकार से किसानों को हैं काफी उम्मीदें, कर्ज माफी की संजीवनी की आस में हैं अन्नदाता


जिसे लेकर उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर जेएमएम समेत कांग्रेस और आरजेडी और जेवीएम के विधायकों का समर्थन पत्र भी दे दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोरेन अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे.

Intro:रांची। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा के बाद 1 नवंबर से लगाई गई आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से हटा ली गई है। इस बाबत गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग में तैनात प्रधान सचिव सुमित मुखर्जी ने राज्य के कैबिनेट सेक्रेटरी, मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र भेजकर सूचित किया है। गुरुवार को भेजे गए इस पत्र में साफ लिखा है कि प्रदेश में चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लगा दी गई थी।


Body:दरअसल राज्य में पांच अलग-अलग चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न कराए गए। मतों की गणना 23 दिसंबर को समाप्त हुई है। नतीजों में प्रदेश के विपक्षी दलों के महागठबंधन को बहुमत प्राप्त हुआ है और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री के रूप में 29 दिसंबर को शपथ लेने वाले हैं।
इस बाबत उन्होंने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर झामुमो समेत कांग्रेस और राजद और झाविमो के विधायकों का समर्थन पत्र भी दे दिया है। उम्मीद जताई जा रही है सोरेन अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ 29 दिसंबर को राजधानी के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.