ETV Bharat / state

Jharkhand News: मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने एथलीट आशा किरण बारला को दी स्कूटी, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 8:38 PM IST

Updated : Mar 5, 2023, 9:01 PM IST

Minister Mithilesh Thakur
Minister Mithilesh Thakur

झारखंड का देश और दुनिया में नाम करने वाली एथलीट आशा किरण बारला की मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हौसला अफजाई की. उन्होंने गिफ्ट के रूप में आशा को एक स्कूटी दी. साथ ही आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी.

देखें वीडियो

रांची: जूनियर एशियन एथलेटिक्स में भारत और झारखंड का नाम रोशन करने वाली झारखंड की बेटी आशा किरण बारला को राज्य के जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने उपहार के तौर पर एक स्कूटी दी. खिलाड़ी को स्कूटी का चाभी सौंपने के बाद मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि आशा को स्कूटी उपहार के रूप में इसीलिए दी गई है क्योंकि आशा ने काफी कम उम्र में खेल की दुनिया में नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ेंः Gumla Administration Reached Athlete Village: खिलाड़ी के गांव पहुंचा प्रशासन, मूलभूत सुविधाएं देने की कवायद शुरू

उन्होंने कहा कि आज काफी खुशी का दिन है. जिस प्रकार से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के खिलाड़ियों को बढ़ावा दे रहे हैं. इसका सीधा लाभ राज्य भर के खिलाड़ियों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब तक झारखंड सिर्फ अपने खनिज संपदा के कारण जाना जाता था, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड का नाम खेल और पर्यटन के क्षेत्र में भी लगातार बढ़ रहा है.

उन्होंने बताया गढ़वा में हुए मैराथन के दौरान आशा किरण बारला के प्रदर्शन को देखा था, उसी दौरान उन्हें अनुभूति हो गई थी कि आशा आने वाले दिनों में खेल की दुनिया में राज्य का नाम रोशन करेगी. गढ़वा में हुए मैराथन में ही उनके प्रदर्शन को देखकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने खिलाड़ी आशा को एक स्कूटी उपलब्ध कराने का वादा किया था जो आज पूरा हुआ. आशा ने यूथ एशियन गेम्स के 800 मीटर में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. जो पूरे राज्य को गौरवान्वित महसूस करा रहा है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के उपहार देकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने आशा किरण बारला को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में सरकार के साथ-साथ वह व्यक्तिगत रूप से भी मदद करेंगे. ताकि वह अपने खेल को बेहतर करे और लक्ष्य को प्राप्त कर राज्य का नाम देश और दुनिया में ऊंचा करें.

मंत्री से स्कूटी उपहार के रूप में पाने के बाद खिलाड़ी आशा किरण बारला ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के इस उपहार ने उनका मनोबल ऊंचा किया है. एक वक्त था जब उनके पास दौड़ने के लिए एक जूता तक नहीं था लेकिन आज की तारीख में लोगों के सहयोग से वह दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर का उन्होंने व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि सभी मंत्री अपने स्तर से अपने अपने क्षेत्र में एक दो खिलाड़ियों की मदद करेंगे तो झारखंड के कई खिलाड़ी उसकी तरह राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं.

Last Updated :Mar 5, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.