ETV Bharat / state

शादी के नाम पर महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी, अमेरिका में काम करने का दिया था झांसा

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 5:39 AM IST

रांची में शादी के नाम पर एक युवक ने महिला डॉक्टर से लाखों रुपये का ठगी कर ली. अजीत अग्रवाल और महिला डॉक्टर की दोस्ती जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये हुई थी.

शादी के नाम पर महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी

रांची: शहर के अशोक नगर रोड नंबर चार की रहने वाली महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर और 70 लाख रुपये देने का लालच देकर 1.43 लाख की ठगी कर ली गई. इसे लेकर डाक्टर ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये ठगी
महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि जीवन साथी डॉट कॉम पर अपने शादी के लिए एक प्रोफाइल बनाया था. इसी साइट के जरिये उनकी दोस्ती एक युवक से हुई. युवक ने अपना नाम अजीत अग्रवाल बताया था. वह खुद को वाशिंगटन डीसी का आर्किटेक्ट बताया. एक दूसरे के प्रोफाइल को पसंद करने के बाद उन्होंने शादी की बात को आगे बढ़ाने के लिए मिलने की बात तय हुई.

इसे भी पढ़ें:- महिला कांस्टेबल ने सब इंस्पेक्टर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी दोस्ती

अजीत अग्रवाल ने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद 30 सितंबर को उन्हें दिल्ली इमिग्रेशन से एक कॉल आया. कॉल किसी महिला ने की थी. महिला ने कहा कि आपसे मिलने के लिए अजीत अग्रवाल पहुंचे हैं. उनके पास 70 लाख रुपये मौजूद है. उसे छुड़ाने के लिए पहले 45,500 रुपये भेजने होंगे, रकम नहीं भेजने पर उनका पूरा पैसा रख लिया जाएगा. यह सुनकर डॉक्टर कॉल करने वाली फ्रॉड के झांसे में आ गई. इसके बाद डॉक्टर ने तीन ट्रांजेक्शन के जरिए ऑनलाइन 1.43 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. संबंधित खाता ताराचंद लुहार के नाम पर है. महिला ने संबंधित नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवाया है. महिला डॉक्टर अशोक नगर में ही अपना क्लीनिक चलाती हैं.

3.50 लाख मांगने पर पता चला हो रहा फ्रॉड
फ्रॉड के झांसे में आकर डॉक्टर ने दो बार में 20,500 और 25 हजार रुपये फ्रॉड के बताए खाते में ट्रांसफर कर दी. इसके बाद फिर टैक्स और अन्य मदों के लिए 98 हजार रुपये जमा करवाए गए. इसके बाद कॉल काट दिया गया. दूसरे दिन एक अक्टूबर की सुबह फिर कॉल किया गया. कॉल कर कहा गया कि 3.50 लाख और देने होंगे, तभी 70 लाख रुपये और अजीत को छोड़ा जाएगा. इस तरह बार-बार पैसे मांगे जाने पर डॉक्टर को समझ आया. इसके बाद वह अरगोड़ा थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई. अरगोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

Intro:रांची के अशोक नगर रोड नंबर चार की रहने वाली महिला डॉक्टर को शादी का झांसा और 70 लाख रुपये देने का लालच देकर 1.43 लाख की ठगी कर ली गई। इसे लेकर डाक्टर ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये ठगी

महिला डॉक्टर पुलिस को बताया है कि जीवन साथी डॉट कॉम पर अपने शादी के लिए एक प्रोफ़ाइल बनाया था।इसी साइट के जरिये उनकी दोस्ती एक युवक से हुई। युवक ने अपना नाम अजीत अग्रवाल बताया था। वह खुद को वाशिंगटन डीसी का आर्किटेक्ट बताया। एक दूसरे के प्रोफाइल को पसंद करने के बाद उन्होंने शादी की बात को आगे बढ़ाने के लिए मिलने की बात तय हुई।जिसके बाद
उसने डॉक्टर से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद 30 सितंबर को उन्हें दिल्ली इमिग्रेशन से एक कॉल आया। कॉल किसी महिला ने की थी। महिला ने कहा कि आपसे मिलने के लिए अजीत अग्रवाल पहुंचे हैं। उनके पास 70 लाख रुपये मौजूद हैं। उसे छुड़ाने के लिए पहले 45,500 रुपये भेजने होंगे। यह रकम नहीं भेजने पर उनका पूरा पैसा रख लिया जाएगा। यह सुनकर डॉक्टर कॉल करने वाली फ्रॉड के झांसे में आ गई। इसके तीन ट्रांजेक्शन के जरिए ऑनलाइन ट्रांसफर कर 1.43 लाख रुपये भेज दिया। संबंधित खाता ताराचंद लुहार के नाम पर है। महिला ने संबंधित नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवाया है। महिला डॉक्टर अशोक नगर में ही अपना क्लिक चलाती हैं। 


3.50 लाख मांगने पर पता चला हो रहा फ्रॉड : 

फ्रॉड के झांसे में आकर डाक्टर ने दो बार में 20,500 और 25 हजार रुपये फ्रॉड के बताए खाते में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद फिर टैक्स व अन्य मदों के लिए 98 हजार रुपये जमा करवाए गए। इसके बाद कॉल काट दिया गया। दूसरे दिन एक अक्टूबर की सुबह फिर कॉल किया गया। कॉल कर कहा गया कि 3.50 लाख और देने होंगे। तभी 70 लाख रुपये और अजीत को छोड़ा जाएगा। इस तरह बार-बार पैसे मांगे जाने पर डॉक्टर को समझ आया। इसके बाद वह अरगोड़ा थाना पहुंची और प्राथमिकी दर्ज कराई। अरगोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 


फोटो -अजित ठगी का आरोपी Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.