रांची: चक्रवातीय तूफान मिचौंग के प्रभाव से बुधवार से राजधानी रांची सहित राज्य भर में आसमान बादलों से घिरा है. कई जिलों में छिटपुट तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश लगातार हो रही है. मौसम केंद्र रांची के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय तूफान मिचौंग दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ के ऊपर कमजोर पड़ कर सर्कुलेशन में तब्दील हो गया है. बुधवार से लगातार हो रही वर्षा का बुरा असर खेती पर पड़ने की उम्मीद है. कटाई कर खेत में ही पड़े धान और आलू की फसल को इस वर्षा से नुकसान होगा. वहीं अन्य सब्जियों की गुणवत्ता भी इससे प्रभावित होगी.
रांची मौसम केंद्र के मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि चक्रवातीय तूफान का सर्कुलेशन में तब्दील हो जाने के बाद धीरे धीरे इसका प्रभाव समाप्त हो जाएगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम साफ होने लगेगा. शुक्रवार को रांची सहित कई इलाकों में नमी की वजह से सुबह-सुबह कोहरा और कुहासा बनने की भी संभावना है.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 7, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 7, 2023
मंगलवार शाम से लगातार हो रही बारिशः चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से झारखंड में मंगलवार की शाम से ही लगातार कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. आसमान में बादल छाए रहने और वर्षा की वजह से जहां अधिकतम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों को ठंड का अहसास अधिक हो रहा है. मौसम केंद्र रांची के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार 08 दिसंबर से आसमान साफ होना शुरू हो जाएगा लेकिन सुबह में कोहरा और कुहासा बनेगा. अभिषेक आनंद ने बताया कि 09 दिसंबर से आसमान पूरी तरह साफ हो जाएगा और न्यूनतम तापमान में 03 से 05 डिग्री सेल्सियस की कमी होगी और ज्यादा ठंड का एहसास होगा.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 7, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) December 7, 2023
बेमौसम वर्षा से खेती पर हुए असर विभाग करेगा नुकसान का आकलनः चक्रवातीय तूफान मिचौंग की वजह से हुई बेमौसम बारिश की वजह से राज्य में खेती को क्षति पहुंची है. रांची कृषि पदाधिकारी रामा शंकर सिंह ने बताया कि धान की वैसी फसल जिन्हें काटकर किसानों ने खेत में ही सूखने के लिए छोड़ दिया था, वह दो दिनों की वर्षा से खराब हो गया होगा. खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना कम है. उन्होंने बताया कि सब्जियों की बात करें तो आलू को इस बारिश से नुकसान होगा और आलू की फसल में बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कृषि विभाग शुक्रवार तक मौसम और वर्षा की स्थिति का आकलन करेगा उसके बाद हुई क्षति की पूरी जानकारी हो पाएगी.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, लगातार हो रही बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
इसे भी पढे़ं- कमजोर पड़ा चक्रवात मिचौंग, मध्य तटीय आंध्र प्रदेश में गहरे दबाव में हुआ तब्दील :IMD