ETV Bharat / state

20 सूत्री और निगरानी का जल्द होगा गठन, जिला अध्यक्षों की समस्याओं का होगा समाधान: डॉ रामेश्वर उरांव

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 8:17 PM IST

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के आवास परिसर (Dr. Rameshwar Oraon's residence complex) में बुधवार को बैठक की गई, जिसमें जिला अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं को रखा. उन्होंने जल्द समाधान किए जाने का आश्वासन देते हुए 20 सूत्री और निगरानी का गठन किए जाने की बात कही है.

Meeting held in residence complex of dr. rameshwar oraon in ranchi
जल्द ही 20 सूत्री और निगरानी का गठन किया जाएगा- डॉ. रामेश्वर उरांव, जानिए बैठक की खास बातें

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव (Congress Committee President Dr. Rameshwar Oraon) की अध्यक्षता और नेता विधायक दल आलमगीर आलम की उपस्थिति में सभी जिलाध्यक्षों और अग्रणी मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष और चेयरमैन के साथ बुधवार को बैठक की गई. डॉ. रामेश्वर उरांव के आवास परिसर में आयोजित इस बैठक में जिला अध्यक्षों ने अपनी समस्याओं को रखा, जिसके समाधान का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा है कि जल्द ही 20 सूत्री और निगरानी का गठन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- महंगाई की मार-कांग्रेस का वारः पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ 17 जुलाई से शुरू करेगी मुहिम

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में प्रभावित लोगों के सहायतार्थ अभूतपूर्व कार्य हुआ. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. महामारी में कांग्रेस पार्टी ने दोहरी जिम्मेदारी निभाई है. संगठन की गतिविधियों, आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के साथ-साथ मुश्किल की इस घड़ी में राहत कार्यों का संचालन भी किया है. सभी ने पूरी ईमानदारी पूर्वक जमीनी स्तर पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं को बैठक में रखा. जिसको लेकर उन्होंने आश्वस्त किया है कि 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन में सभी के प्रस्तावों पर पूरी ईमानदारी से विचार किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

बीजेपी के कारण बढ़ी महंगाई

सभी जिलों के प्रशासनिक महकमों में कार्यरत अधिकारियों को ये निर्देशित किया जाएगा कि कांग्रेस पार्टी के लोग समस्याओं को लेकर जब उनके पास जायें, तो उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए उसपर विचार किया जाए. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रव्यापी आउटरीच अभियान को जिलों में गति देने के लिए एक-एक पदाधिकारी, कार्यकर्ता जुट जाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रयास करें. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में केन्द्र की भाजपानीत सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों के परिणाम स्वरूप महंगाई आज चरम पर है.

इसे भी पढ़ें- Outreach Survey Campaign: उपलब्धि सरकार की और क्रेडिट ले रही कांग्रेस!

बेरोजगारी दर 8 प्रतिशत पार कर गई है. महंगाई, बेरोगारी, कम होती नौकरियां, घटते वेतन की चौतरफा मार हिन्दुस्तान की जनता पर पड़ी है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ोतरी आम जनता भुगत रही है. पार्टी की ओर से इस विषय पर चरणबद्ध आंदोलन तय किया गया है. इसके तहत आगामी 17 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर साइकिल रैली, 19 जुलाई को सभी पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान (Signature Campaign) के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए के लिए सभी जुट जाएं.


बीजेपी को महंगाई का दोष

वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री सह नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है. कन्ज्यूमर प्राइस इन्फ्लेशन (Consumer Price Inflation) के ताजे आंकड़ों के मुताबिक महंगाई दर 6.3 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पेट्रोल-डीजल गैस, सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ने के कारण खाने-पीने का समान, यातायात के साधन की सभी चीजें महंगी हो गई हैं. आम जनता के सामने तीन महत्वपूर्ण सवाल खड़े हैं. क्या खायें, क्या पकाएं, घर का बजट कैसे चलाएं. जनता को अच्छे दिनों का भरोसा देकर घरेलू बजट पूरी तरह से बिगाड़कर रख दिया है.

इसे भी पढ़ें- समस्याओं को विधायक दल की बैठक में रखें, होगा निदान: मंत्री आलमगीर आलम

इसलिए कांग्रेस पार्टी के सभी जिलाध्यक्षगण, अग्रणी मोर्चा संगठन विभाग के चेयरमैन, अध्यक्षों का यह दायित्व बन जाता है कि एक सजग राजनीतिक विपक्ष का दायित्व निभाते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के स्तर पर निर्धारित सभी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों को कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सफलता पूर्वक संपन्न करवाने का प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.