ETV Bharat / state

रांची जमीन घोटाला: IAS छवि रंजन गए जेल, ईडी के रडार पर कई सफेदपोश, जानिए अब किसकी है बारी

author img

By

Published : May 5, 2023, 8:42 PM IST

Updated : May 6, 2023, 9:58 AM IST

रांची के पूर्व डीसी जमीन घोटाला मामले में जेल में हैं. माना जा रहा है कि ईडी की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे अन्य बड़े लोग भी सलाखों के पीछे जाएंगे.

Many white collars may go to jail
आईएएस अधिकारी छवि रंजन

रांची: आईएएस अधिकारी छवि रंजन जमीन घोटाले में सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. लेकिन माना जा रहा है कि जेल जाने का सिलसिला छवि रंजन तक ही सीमित नहीं रहेगा. जैसे-जैसे जांच की दिशा आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे घोटालों की परत दर परत खुलेगी और ऐसे में आधा दर्जन से ज्यादा लोग जो ईडी के रडार पर हैं वह सलाखों के पीछे पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IAS छवि रंजन को किसने करवाई थी गोवा की सैर? होटल ताज में था ठहरने का इंतजाम, पढ़ें रिपोर्ट

अमित अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ेंगी: आने वाले दिनों में कोलकाता के बड़े कारोबारी अमित अग्रवाल और झारखंड के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल की मुश्किलें भी बढ़ेगी. शुक्रवार को ईडी ने कोर्ट में सौंपे दस्तावेज में बताया है कि छवि रंजन के द्वारा रांची डीसी रहते हुए प्रेम प्रकाश और अमित कुमार अग्रवाल को जमीन कब्जे में लाभान्वित किया जाता था. छवि रंजन बकायदा अमित अग्रवाल के सहयोगी की तरह काम कर रहे थे. ईडी ने कोर्ट को दिए दस्तावेज में बताया है कि सरकार और न्यायपालिका से जुड़े लोगों की छवि खराब करने की साजिश भी अमित अग्रवाल ने ही रची थी, इस मामले में सीबीआई ने जांच में छवि रंजन की भूमिका पायी है.

ईडी ने लिखा है कि अमित अग्रवाल के कहने पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार को प्रभावित करने की कोशिश छवि रंजन ने की थी. 8 मई को ईडी के द्वारा संबंध भेजकर विष्णु अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में 8 मई को विष्णु अग्रवाल के खिलाफ ईडी कोई बड़ी कार्रवाई करें तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ ईडी के जांच में अमित अग्रवाल को लेकर भी कई तरह के खुलासे हुए हैं. ऐसे में आने वाला समय अमित अग्रवाल के लिए भी बेहतर नहीं होगा.

कई सफेदपोश भी ईडी के रडार पर: ईडी सूत्रों की मानें तो राजधानी रांची की कई बेशकीमती जमीनों के फर्जी कागजात बनाकर जमीन की लूट राजनीतिक संरक्षण में किया गया है. इस घोटाले में न सिर्फ अधिकारी जमीन दलाल और भूमाफिया शामिल है बल्कि कई सफेदपोश भी शामिल रहे हैं. सभी की भूमिका की भी जांच कर रही है और समय आने पर सब को समन जारी कर पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर बुलाया जाएगा.

रांची जमीन घोटाले से अवैध कमाई की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में यह बात सामने आयी है कि चेशायर होम रोड की एक जमीन को रिस्ट्रिक्टेड लिस्ट से हटाने के लिए अफसर अली, सद्दाम समेत अन्य आरोपियों ने प्रेम प्रकाश के जरिए एक करोड़ रुपये की घूस छवि रंजन को दी थी. प्रेम प्रकाश के द्वारा घूस की रकम दिए जाने के बाद प्लाट को रजिस्ट्री के लिए अनब्लॉक कर दिया गया था. वहीं इसी जमीन के मामले में प्रेम प्रकाश के एक करीबी ने अंचल अधिकारियों को भी दो से ढाई लाख रुपये तक दिए थे. ऐसे में पैसे के बंदरबांट में शामिल कई अधिकारी भी ईडी के रडार पर हैं और सब की भूमिका की जांच की जा रही.

प्रेम प्रकाश को लिया जा सकता है रिमांड पर: ईडी की जांच में एक बात तो पूरी तरह से साफ हो गई है कि जमीन घोटाले में सबसे बड़ा मास्टरमाइंड सत्ता के पावर ब्रोकर कहे जाने वाला प्रेम प्रकाश ही है. प्रेम प्रकाश फिलहाल न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है. हाल के दिनों में की गई छापेमारी में ईडी को प्रेम प्रकाश को लेकर कई नए तथ्य मिले हैं ऐसे में बहुत जल्द एक बार फिर से प्रेम प्रकाश को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : May 6, 2023, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.