ETV Bharat / state

कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन रहे हैं कई सामाजिक और छात्र संगठन

author img

By

Published : May 9, 2021, 1:58 PM IST

कोरोना काल की दूसरी लहर से पूरा देश बदहाल है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए अब भी कुछ लोग आगे आ रहे हैं. लोगों तक भोजन सामग्रियों के साथ-साथ दवाई और जरूरी सामान भी पहुंचा रहे हैं. इनमें एबीवीपी और मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा जैसे संगठन भी शामिल हैं.

Many social and student organizations are stepping forward to help poors in ranchi
रांची: कोरोना काल में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बन रहे हैं कई सामाजिक और छात्र संगठन

रांची: एक बार फिर कोरोना महामारी में कई सामाजिक और छात्र संगठन आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से लगातार रिम्स परिसर में जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. वहीं मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण शाखा की ओर से भी कोविड मरीजों के लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था शुरू की गई है. ये मंच लोगों से संपर्क साधकर 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोविड मरीजों के घर पहुंच रहे हैं और उन्हें भोजन मुहैया करा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- BAU में 5 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग संपन्न, 79 प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण पत्र

बताते चलें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य खुद एबीवीपी कार्यालय में भोजन बनाकर रिम्स परिसर में वितरण कर रहे हैं. एबीवीपी उन जरूरतमंदों को संपर्क साध कर भी मदद पहुंचा रही है, जिन्हें वाकई में मदद की जरूरत है. लगातार इस कोरोना काल में भी कई सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.