ETV Bharat / state

रांची में कई थाना प्रभारी बदले गए, बरियातू और सदर में हुई प्रभारी की पोस्टिंग, देखिए पूरी लिस्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 1:43 PM IST

रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कई थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. साथ ही जिन थानों में प्रभारी नहीं थे उन थानों में प्रभारियों की पोस्टिंग कर दी गई है. रांची में बेहतर पुलिसिंग के लिए एसएसपी ने यह पहल की है. Police station incharges transferred in Ranchi

http://10.10.50.75//jharkhand/03-November-2023/jh-ran-01-policeposting-photo-7200748_03112023100541_0311f_1698986141_238.jpg
Police Station Incharges Transferred In Ranchi

रांचीः राजधानी में बेहतर पुलिसिंग के लिए कई थाना प्रभारी बदल दिए गए हैं. वहीं दूसरे जिलों में तबादले की वजह से खाली पड़े विभिन्न थानों में भी थाना प्रभारी की पोस्टिंग रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के द्वारा कर दी गई है. जिसमें लक्ष्मीकांत सिंह को सदर थाना और सुरेश मंडल को बरियातू थाना प्रभारी बनाया गया है. बदले गए सभी पुलिस पदाधिकारियों को नए पोस्टिंग स्थल पर तत्काल ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-'प्रतिबिंब' बनेगा साइबर क्रिमिनल्स के खिलाफ हथियार, देशभर के साइबर ठगों की होगी मैपिंग, सिम कार्डों का भी डाटा बेस होगा तैयार

कौन कहां गएः

  • सुरेश कुमार मंडल पुलिस केंद्र से थाना प्रभारी बरियातू
  • आनंद किशोर प्रसाद पुलिस केंद्र से थाना प्रभारी डोरंडा
  • लक्ष्मीकांत, थाना प्रभारी सदर
  • रविंद्र नाथ सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर सोनहातू
  • लालजी, थाना प्रभारी सिल्ली
  • सुकुमार हेंब्रम, पुलिस केंद्र रांची
  • सूर्यकांत कुमार, थाना प्रभारी लापुंग
  • अमित कुमार, थाना प्रभारी तमाड़
  • दीपक कुमार सिंह, टीओपी प्रभारी मोरहाबादी

बरियातू, सिल्ली और सदर थाना में प्रभारी का पद था खालीः गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय के द्वारा वैसे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जो तीन या चार साल तक राजधानी रांची में जमे हुए थे उन सभी का तबादला किया जा रहा है. इसी क्रम में बरियातू थाना प्रभारी रहे ज्ञान रंजन कुमार और सदर थाना प्रभारी रहे श्याम किशोर महतो का तबादला गिरिडीह कर दिया गया था. दोनों के विरमित होने के बाद बरियातू थाना और सदर थाना बिना प्रभारी के चल रहा था. इस कारण कार्य में दिक्कत हो रही थी. जिसे देखते हुए एसएसपी ने दोनों थानों में प्रभारी की पोस्टिंग कर दी है. वहीं बालू कारोबार में नाम आने के बाद सिल्ली थानेदार को निलंबित कर दिया गया था. सिल्ली में भी नए थानेदार की पोस्टिंग कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.