ETV Bharat / state

पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमितः CM हेमंत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:58 AM IST

corona-infected-former-pm-dr-manmohan-singh
पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हैं. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. इसको लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई आला नेताओं के उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

रांचीः भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित हैं. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. डॉ. मनमोहन सिंह को हल्का बुखार है और जांच में उनके कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. फिलहाल वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज ले चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह कोरोना संक्रमित, एम्स में भर्ती

सीएम हेमंत सोरेन ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

प्रदेश के मुखिया हेमंत सोरेन ने भी पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के जल्द ठीक होने की कामना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय डॉ मनमोहन सिंह जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली। आप शीघ्र स्वस्थ हो, परमात्मा से यही कामना करता हूं।'

Many leaders, including Jharkhand CM Hemant, wished recovery of Corona-infected former PM Dr. Manmohan Singh
CM हेमंत सोरेन का ट्वीट

आप जल्द ठीक होकर हमारे बीच लौट आएं- डॉ. रामेश्वर उरांव

पूर्व प्रधानमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की खबर से झारखंड कांग्रेस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर सुनकर बेहद ही चिंतित हूं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप जल्द ही स्वस्थ होकर हम सबके बीच लौटें।'

Many leaders, including Jharkhand CM Hemant, wished recovery of Corona-infected former PM Dr. Manmohan Singh
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव का ट्वीट

बाबूलाल मरांडी ने ईश्वर से की प्रार्थना

वहीं बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने भी डॉ. मनमोहन सिंह के कोरोना से संक्रमित होने की खबर पर उनके जल्द ठीक होने की ईश्वर से प्रार्थना की. 'पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के कोरोना संक्रमण पाए जाने की सूचना है। ईश्वर आपको जल्द स्वस्थ करें, प्रभु से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'

Many leaders, including Jharkhand CM Hemant, wished recovery of Corona-infected former PM Dr. Manmohan Singh
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.