ETV Bharat / state

ED Raid in Jharkhand: ईडी की रेड में जमीन संबंधी जालसाजी का बड़ा खुलासा, मिले महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Apr 13, 2023, 7:55 PM IST

गुरुवार को हुई ईडी की छापेमारी में जमीन संबंधी बड़े जालसाजी का खुलासा हुआ. इससे संबंधित कई महत्वपूर्ण सरकारी कागज कर्मचारी के घर से मिले हैं.

Etv Bharat
ईडी को मिले कागज

रांची: गुरुवार को ईडी के रेड में जमीन संबंधी जालसाजी को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानु प्रताप के घर से बड़े-बड़े बक्सों में रखे गए कई महत्वपूर्ण जमीनों के कागजात ईडी ने बरामद किए हैं. वहीं अफसर खान के घर हुई छापेमारी में ईडी ने कोलकाता रजिस्टार ऑफिस से संबंधित फर्जी स्टांप बरामद किए हैं. जमीन माफिया और कर्मचारियों की मिलीभगत से झारखंड में जमीन के फर्जीवाड़े का बड़ा खेल चल रहा था.

ये भी पढ़ें- ED Raid: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के राज्य समेत बिहार और पश्चिम बंगाल के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की रेड


भानु प्रताप के यहां हैरान हुई ईडी: जमीन संबंधी फर्जीवाड़े को लेकर गुरुवार की सुबह ईडी की टीम बड़गाई के अंचल कर्मी भानु प्रताप के बरियातू स्थित घर पहुंची थी. घर में जांच के दौरान ईडी को एक कमरा बंद मिला. उस कमरे में ताला बंद था जब कमरे को खोल कर ईडी के अफसर अंदर गए तो वे चौंक गए. कमरे के अंदर स्टील के कई बक्से पड़े हुए थे जिनके अंदर हजारों की संख्या में जमीन संबंधित दस्तावेज बंद थे. पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि कर्मचारी के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज घर में ही रखे जाते थे ताकि जरूरत के हिसाब से उन में हेरफेर किया जा सके.

अफसर के यहां से मिले कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के स्टाम्प: वहीं, फर्जी कागजातों के जरिए जमीन का हस्तांतरण करने में महारत हासिल करने वाले अफसर अली के घर पर दो कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के फर्जी स्टांप तक बरामद किए गए हैं. अफसर के घर से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं जो यह साबित करते हैं कि जमीन माफिया और सीओ ऑफिस के कर्मचारियों के बीच गहरी सांठगांठ है. फिलहाल ईडी जो कागजात मिले हैं उनकी जांच कर रही है.

रेड जारी: गौरतलब है कि गुरुवार सुबह से ही रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, जमीन कारोबारी अफसर अली, सद्दाम हुसैन, अधिवक्ता मदन, इम्तियाज अली, राजस्व कर्मी अशोक सिंह, भानु प्रताप और दीपक कुमार के घर पर छापेमारी की जा रही है. सभी स्थानों पर रेड अभी भी जारी है जो देर रात तक चलने की संभावना है.

Last Updated : Apr 13, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.