ETV Bharat / state

अध्यक्ष और सदस्य विहीन हैं झारखंड के कई आयोग, विपक्ष लगातार उठा रहा सवाल, मंत्री ने दिया जवाब

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Nov 22, 2023, 8:26 AM IST

Posts are vacant in many commissions of Jharkhand. झारखंड में कई ऐसे आयोग और बोर्ड-निगम हैं जिनमें पद खाली पड़े हुए हैं. विपक्ष लगातार आवाज उठा रहा है कि आखिर ये पद कब भरे जाएंगे. हालांकि सरकार की तरफ से मंत्री आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया कि खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की जाएगी.

Posts are vacant in many commissions of Jharkhand
Posts are vacant in many commissions of Jharkhand

बीजेपी प्रवक्ता और मंत्री आलमगीर आलम का बयान

रांची: राज्य में सूचना आयोग सहित आधा दर्जन से अधिक बोर्ड-निगम में पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. अध्यक्ष से लेकर सदस्यों के खाली पड़े पदों पर नियुक्ति में नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने की बातें अब तक सामने आ रही थी. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष का चयन होने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि सूचना आयोग, लोकायुक्त जैसे पदों पर मनोनयन करने में सरकार द्वारा देर क्यों की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सूचना का अधिकार कानून को ठेंगा! शिथिल अवस्था में झारखंड राज्य सूचना आयोग

राज्य सूचना आयोग के संबंध में हाईकोर्ट में चल रहे एक जनहित याचिका में सरकार द्वारा नेता प्रतिपक्ष नहीं होने का हवाला दिया गया था. सूचना आयुक्त, लोकायुक्त, महिला आयोग अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए होने वाले मनोनयन के लिए निर्धारित चयन समिति में नेता प्रतिपक्ष का होना आवश्यक है.

प्रमुख आयोग जहां लंबे समय से खाली हैं पद

  1. मुख्य सूचना आयुक्त से लेकर सूचना आयुक्त के पद
  2. लोकायुक्त
  3. महिला आयोग अध्यक्ष से लेकर सदस्य के पद
  4. राज्य खादी आयोग के अध्यक्ष
  5. राज्य माटी कला बोर्ड अध्यक्ष
  6. राज्य खनिज विकास निगम
  7. आयोग को लेकर सत्ता पक्ष-विपक्ष आमने सामने

आयोग को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने हैं. विपक्षी दल भाजपा ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि पहले तो सरकार नेता प्रतिपक्ष नहीं होने का बहाना बना रही थी. अब तो नेता प्रतिपक्ष भी हो गए तब क्यों देरी हो रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिंहा ने कहा है कि सीधे तौर पर यह सरकार की विफलता है, जिस वजह से आयोग में कामकाज बाधित है. हालांकि सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने आयोग में खाली पड़े विभिन्न पदों के मनोनयन में हो रही देरी के लिए त्यौहार को मुख्य वजह मानते हुए कहा है कि अब सब कुछ सामान्य हो रही है ऐसे में जल्द ही खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.

नियुक्तियां नहीं होने के पीछे वजह: पिछले 6 महीने के अंदर कई बोर्ड निगम में अध्यक्ष सहित सदस्यों के पद भरे गए हैं. मगर महत्वपूर्ण आयोग और बोर्ड निगम आज भी खाली पड़े हैं. जानकारी के मुताबिक सत्तारुढ़ दलों के बीच में समन्वय का अभाव सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है. पूर्व में जो बोर्ड निगम में नियुक्तियां हुई है उसमें भी अंदरुनी विवाद हैं. चाहे वह 20सूत्री गठन हो या बोर्ड निगम. राजद इसको लेकर मुखर होती रही है. ऐसे में यह भरोसा दिया जाता रहा है कि आगे ध्यान रखा जाएगा. अब नेता प्रतिपक्ष का मनोनयन हो जाने के बाद एक बार फिर आयोग के खाली पदों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है.

Last Updated : Nov 22, 2023, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.