ETV Bharat / state

Suicide in Ranchi: रांची में शख्स ने फांसी लगाकर दी जान, वजह साफ नहीं

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:09 PM IST

रांची में आत्महत्या का मामला सामने आया है. आईआईसीएम के दैनिक वेतन भाेगी कर्मचारी ने कांके स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Man committed Suicide in Ranchi) ली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Man committed Suicide in Ranchi
रांची के कांके में एक शख्स ने फांसी लगा कर दे दी जान

रांचीः राजधानी के कांके क्षेत्र में एक शख्स ने रविवार की रात खुदकुशी कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली (Man committed Suicide in Ranchi) है. घटना कांके थाना क्षेत्र के प्रेमनगर पुल के समीप मोहल्ले का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप खलखो (30) उर्फ मनीष खलखो उर्फ लल्लू इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉल मैनजमेंट (आईआईसीएम) का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी था. उसने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.

ये भी पढे़ं-दीवार पर मौत की कहानी लिख फांसी के फंदे से झूल गई महिला, सच्चाई जान पुलिस हुई हैरान

कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था प्रदीपः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप खलखो ने 8 जनवरी की रात घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर (Suicide In Ranchi) ली. वहीं इस संबंध में आसपास के रहने वाले लोगों ने बताया कि प्रदीप खलखो किसी बात को लेकर मानसिक तनाव में था और कुछ दिनों से शराब अधिक पी रहा था. मामले में कांके थाना पुलिस के एएसआई ग्यास खान और सिपाही रंजीत यादव ने घर पहुंच कर मृतक के परिजनों का बयान लिया है और प्रदीप खलखो के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा रिम्सः मृतक प्रदीप खलखो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉल मैनजमेंट (आईआईसीएम) में कार्यरत (Daily Wage Employee Of IICM Commits Suicide) था. पुलिस ने बताया खुदकुशी करने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया खुदकुशी की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है. पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. साथ ही पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.