ETV Bharat / state

Liquor Scam In Jharkhand: कौन कराता था ईडी के अफसरों की जासूसी, शनिवार को एजेंसी करेगी शराब कारोबारी योगेंद्र से पूछताछ

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 10:57 PM IST

झारखंड में शराब घोटाला मामले में जांच कर रही ईडी को झारखंड के सबसे बड़े शराब कारोबारी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. जिसमें ईडी को यह भी पता चला है कि शराब कारोबारी योगेंद्र ईडी के अफसरों की जासूसी और रेकी कराता था.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-August-2023/jh-ran-04-edkijasusi-photo-7200748_25082023215114_2508f_1692980474_297.jpg
Spy On ED Officers

रांचीः शराब घोटाले मामले में योगेंद्र तिवारी और उसके सगे भाई से शनिवार को ईडी दफ्तर में पूछताछ करेगी. ईडी ने दोनों को सुबह के 11 बजे तक उपस्थित होने का निर्देश समन के जरिए दिया है. ईडी सूत्रों के अनुसार योगेंद्र तिवारी ईडी अफसरों की जासूसी भी कराता था. इस संबंध में भी ईडी शराब कारोबारी योगेंद्र से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: झारखंड में शराब घोटाला मामले में ईडी की दबिश तेज, दो साल से थी झारखंड के शराब सिंडिकेट पर नजर

प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी से मदद लेने की सूचनाः ईडी के अधिकारियों को जानकारी मिली है कि योगेंद्र तिवारी ईडी के अफसरों की जासूसी भी कराता था. साथ ही उनकी गतिविधियों पर नजर भी रखता था. ईडी को जानकारी मिली है कि योगेंद्र तिवारी बीते कई महीनों से ईडी के अफसरों की जासूसी कराता था. बकायदा इसके लिए योगेंद्र तिवारी ने प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी की भी मदद ली थी. बुधवार को योगेंद्र तिवारी से पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने इस संबंध में भी जानकारी मांगी थी. जानकारी के मुताबिक प्रेम प्रकाश के यहां हुई छापेमारी के बाद ही योगेंद्र तिवारी ईडी की रडार पर आ गया था, तब से ही उसके द्वारा ईडी के अफसरों की गतिविधि पर नजर रखी जाती थी. कई बार ईडी के अफसरों की रेकी भी कराने की बात सामने आयी है.

जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल की पत्नी से भी होगी पूछताछः वहीं दूसरी तरफ रांची में चेशायर होम रोड की जमीन की अवैध ढंग से खरीद को लेकर जेल में बंद कारोबारी विष्णु अग्रवाल की पत्नी अनुश्री अग्रवाल से भी ईडी शनिवार को पूछताछ करेगी. ईडी ने उन्हें रांची जोनल आफिस में आकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया है. पूर्व में भी एक बार ईडी अनुश्री अग्रवाल से पूछताछ कर चुकी है, तब उन्होंने बताया था कि जमीन की खरीद के बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. उनके पति ही कारोबार देखते हैं. गौरतलब है कि फर्जी डीड के जरिए चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन का सौदा विष्णु अग्रवाल ने किया था. इस मामले में जेल में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को भी आरोपी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.