ETV Bharat / state

रांची में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, वर्षो पुराना पीपल पेड़ हुआ धराशाई, रातू में बहा डायवर्सन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 1, 2023, 9:40 PM IST

BJP leader Surendra Pandey will be released from jail on October 3
BJP leader Surendra Pandey will be released from jail on October 3

रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है (Life disrupted due to heavy rain in Ranchi ). एक तरफ जहां मोरहाबादी में पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम रहा तो वहीं दूसरी तरफ रातू में डायवर्जन बहने से रूट को डाइवर्ट करना पड़ा है.

रांची: राजधानी रांची में पिछले 12 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिन भर तो बारिश ने तबाही मचाया ही, रविवार रात भी बारिश की वजह से मोरहाबादी मैदान में एक विशालकाय पीपल का पेड़ धराशाई हो गया. वहीं, भारी बारिश की वजह से रातू में डायवर्सन बह गया जिसकी वजह से रांची डाल्टनगंज मार्ग पर आवागमन ठप हो गया.

ये भी पढ़ें: रांची में भारी बारिश के बाद बीच सड़क से बहा युवक, तीन थानों की पुलिस कर रही तलाश

मोरहाबादी में पास पेड़ गिरा,स्कूटी सवार दबा: रविवार रात करीब आठ बजे मोरहाबादी मैदान के हनुमान मंदिर के पास एक वर्षो पुराना विशाल पीपल का पेड़ बीच सड़क पर ही गिर गया. इसकी चपेट में वहां से गुजर रहा एक स्कूटी सवार आ गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला जिससे उसकी जान बच गई. लेकिन इस हादसे में उसकी स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

सड़क जाम, रूट डाइवर्ट: बीच सड़क पर विशालकाय पीपल का पेड़ गिरने की वजह से मोरहाबादी-करम टोली रोड पूरी तरह से जाम हो गया. मौके पर पहुंचे लालपुर पुलिस ने तुरंत ट्रैफिक को डायवर्ट किया. हालांकि काफी देर तक इस वजह से मोरहाबादी रोड पूरी तरह से जाम रहा. पुलिस सड़क से पेड़ को हटाने के काम में स्थानीय लोगों के साथ लगी हुई थी.

रातू में डायवर्सन बहा: वही दूसरी तरफ रविवार रात में ही भारी बारिश की वजह से रातू स्थित एनएच 39 पर बना डायवर्सन बह गया. डायवर्सन बहने की वजह रांची-डाल्टनगंज रूट पर यातायात प्रभावित हो गया. यातायात सामान्य करने के लिए ब्रांबे और रातू से रूट डायवर्ट किया किया गया है. रांची से जाने वाली गाड़ियां पाली, बिजुलिया रोड से फन कैसल, रातू से ठाकुर गांव रोड पर इटहे चौक से सीधे ब्राम्बे की ओर से भेजी जा रहीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.